कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वजह से परेशान हो चुकी हैं अनुष्का शर्मा, अब किया खुलासा

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. दोनों को अब ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. इसी बीच अनुष्का शर्मा के एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2021, 12:41 PM IST
  • कटरीना-विक्की को शादी की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं
  • अनुष्का ने इन दोनों को अनोखे स्टाइल में ही विश किया है
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वजह से परेशान हो चुकी हैं अनुष्का शर्मा, अब किया खुलासा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में अब दोनों ही सितारों को इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं. वहीं, फैंस के अलावा फिल्मी हस्तियां भी कटरीना और विक्की को बधाई दे रहे हैं. इनमें आलिया भट्टी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान सहित कई सितारों के नाम शुमार हैं. वहीं अनुष्का शर्मा के कमेंट ने तो सभी को हैरान कर दिया है.

अनुष्का ने इस तरह दी बधाई

दरअसल, हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कटरीना और विक्की की फोटो शेयर की है.

इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आप दोनों को ढेरों बधाई! उम्मीद करते हैं कि आप दोनों हमेशा साथ रहेंगे, प्यार और आपसी समझ हमेशा ऐसी ही बनी रहे. फाइनली आप दोनों की शादी हो गई और अब आप अपने घर में शिफ्ट हो सकते हैं और हमें कंस्ट्रक्शन की आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगीं.'

अनुष्का का पोस्ट हुआ वायरल

अब अनुष्का का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, उनके इस कमेंट ने यह तो साफ कर दिया है कि कटरीना और विक्की अब शादी के बाद अनुष्का और विराट कोहली (Virat Kohli) के पड़ोसी बनने जा रहे हैं. दूसरी ओर अनुष्का के फैंस उनके बधाई देने के स्टाइल को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

राजस्थान में हुई शादी

बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते गुरुवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे. दोनों ही सितारों ने इस पूरे फंक्शन के दौरान प्राइवेसी का खास ध्यान रखा, ताकि कोई भी फोटो या वीडियो न लीक हो सके. हालांकि, शादी के कुछ ही घंटों के बाद कटरीना और विक्की ने आधिकारिक तौर पर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं.

ये भी पढ़ें- 48 की उम्र में मलाइका की बोल्डनेस ने किया हैरान, लेपर्ड प्रिंट ड्रेस में दिए सिजलिंग पोज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़