नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बीते 27 दिसंबर को 56 साल के हो गए हैं. इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर के फैंस ने शुभकामनाओं और तोहफों के जरिए ढ़ेर सारा प्यार भेजा है. इस खास मौके पर सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस पर शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था. फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां इस पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, अब खबर है कि सलमान को उनके दोस्तों ने कई महंगे गिफ्ट्स भी भेजे हैं.
कटरीना और जैकलीन ने दिए ये तोहफे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान की खास दोस्त और एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने उन्हें एक गोल्ड का ब्रेसलेट बर्थडे गिफ्ट के तौर पर दिया है, जिसकी कीमत करीब 2-3 लाख रुपये है. इनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने दबंग खान को Chopard ब्रांड की एक घड़ी दी है, जो लगभग 10-12 लाख रुपये की बताई जा रही है.
संजय दत्त और अनिल कपूर ने भी दिए लाखों के गिफ्ट्स
सलमान के सबसे करीबी दोस्त कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के गिफ्ट को लेकर खबर है कि उन्होंने सुपरस्टार को एक डायमंड का ब्रेसलेट दिया है, जो करीब 7-8 लाख रुपये का है. दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी सलमान को ब्रेसलेट दिया है. इसकी कीमत भी 16-17 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, दिगग्ज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सलमान को एक जैकेट दी है, जो लगभग 27-29 लाख रुपये की है.
भाई-बहनों ने भी लुटाया प्यार
इनके अलावा खबर है कि सलमान के दोनों भाईयो सोहेल और अरबाज खान ने उन्हें BMW S 1000 RR जो करीब 25 लाख की है और ऑडी RS Q8 गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये है. इनके अलावा सलमान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा ने उन्हें करीब 17 लाख रुपये की एक रोलेक्स घड़ी दी है.
सलमान के लिए खास था दिन
गौरतलब है कि जन्मदिन से एक दिन पहले ही सलमान को सांप ने काट लिया था. उस समय वह पनवेल में अपने फार्महाउस में ही थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. करीब 6 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहने के बाद सलमान को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर अपनी बर्थडे पार्टी की. ये दिन सलमान के लिए और भी खास था, क्योंकि उन्हीं के साथ उनकी नन्हीं भांजी आयत का भी जन्मदिन होता है.
ये भी पढ़ें- अब नोरा फतेही हुईं कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड हस्तियों पर छाए संकट के बादल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.