नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने सुपरहिट क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के नए सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. यही वो शो है जिसने आम लोगों के कई सपने उनके ज्ञान के आधार पर साकार किए हैं. अब 'केबीसी 14' (KBC 14) के साथ एक बार फिर से यह शो आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने पूछा तीसरा सवाल
शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब खत्म होने को आई है. बिग बी ने रजिस्ट्रेशन के लिए इस सीजन का अपना आखिरी सवाल भी पूछ लिया है. अगर आप भी हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं तो महानायक के इस सवाल का सही जवाब देकर आप भी अपनी मंजिल के करीब पहुंच सकते हैं. बिग बी का ये आखिरी सवाल पिछले दिनों रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से जुड़ा है.
जानिए क्या है आखिरी सवाल
सवाल- फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
A. पश्चिमी घाट
B. सुंदरबन
C. पूर्वी घाट
D. दोआबा
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन C. पूर्वी घाट. गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' इसी लाल चंदन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के पहले भाग को दुनियाभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिलहाल दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ऐसे दें सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब 24 अप्रैल रात 9 बजे तक ही दे सकते हैं. सही जवाब के साथ ही कंटेस्टेंट्स अगले राउंड के लिए क्वालीफाई होंगे. जवाब देने के लिए आपको सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. या फिर आप अपने फोन से मैसेज पर से भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको 509093 पर KBC लिखकर अपना जवाब और उम्र लिखकर भेजनी होगी.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड, जानें और कौन-कौन होंगे सम्मानित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.