नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार यश अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. यश ने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के ऊंचा मुकाम हासिल किया है. उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों को उनके संघर्ष के बारे में पता होगा. आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी संघर्ष के बारे में.
यश नहीं है असली नाम
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. यश का जन्म 8 जनवरी साल 1986 में हुआ था. यश के पिता अरुण कुमार गौड़ा कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस ड्राइवर रह चुके हैं. यश के पिता को अपना काम बेहद पसंद है, इसलिए वह बेटे के सुपरस्टार होने के बाद भी अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं.
एक्टिंग करना नहीं था आसान
यश के लिए एक्टिंग करियर में आना कोई आसान नहीं था. उनके इस फैसले से उनके माता-पिता काफी नाराज हुए थे. लेकिन यश मन बना चुके हैं. मात्र 300 रुपये लेकर वह बेंगलुरु चले आए थे. यहां आने के बाद उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. बैकग्राउंड आर्टिस्ट और लाइटमैन तक काम किया.
केजीएफ से मिली पहचान
यश ने फिल्मों में काम करने से पहले टीवी सीरियल नंद गोकुला में काम किया था. उनकी पहली फिल्म जम्भदा हुदुगी थी. लेकिन फिल्म केजीएफ ने उनकी किस्मत रातों रात बदल दी. इस फिल्म की रिलीज के बाद इंडस्ट्री में उन्हें रॉकी भाई वाली पहचान मिली.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के देखने वालों के लिए सलमान खान लाए बड़ा सरप्राइज, अब फैंस को भी मिलेगा घर में रहने का मौका!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.