The Archies Teaser: सामने आया सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का पहला लुक, खूब मस्ती में स्टार किड्स

The Archies: खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म एक कॉमिक बुक पर बेस्ड है. अब इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर भी जारी कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2022, 01:46 PM IST
  • 'द आर्चीज' का पहला पोस्टर जारी हो गया है
  • सुहाना और खुशी भी एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं
The Archies Teaser: सामने आया सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का पहला लुक, खूब मस्ती में स्टार किड्स

नई दिल्ली: पिछले काफी वक्त से चर्चा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. अब इन स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का पहला पोस्टर टीजर भी जारी कर दिया गया है.

'द आर्चीज' में दिखेगे 1960 के दशक के दौर

जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक कॉमिक बुक पर आधारित है. इसमें आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्तों की कहानी को भारतीय रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है. डिजिटली रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेट 1960 के दशक का बनाया गया है. फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल, 2022 को शुरू हो चुकी है. अब 'द आर्चीज' का पहला लुक और टीजर भी सामने आ गया है.

जानिए कैसा है टीजर

इस टीजर ने कुछ दोस्तों को एक जंगल जैसे इलाके में पिकनिक पर देखा जा रहा है. यहां कोई बुक पढ़ रहा है, तो कोई अपना खाना एन्जॉय कर रहा है. जबकि एक दोस्त इस मूमेंट को कैमरे में कैद कर रहा है. इसके बाद सभी दोस्त मस्ती करते दिखते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushi05k)

इस टीजर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी इनकी गहरी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी.

नेटफ्लिक्स ने जारी किया पहला लुक

फिल्म में अगस्त्य नंदा को 'आर्चीज' की भूमिका में देखा जाएगा. वहीं, सुहाना खान 'वेरोनिका' और खुशी कपूर 'बेट्टी' के रोल में नजर आएंगी. इनके अलावा इसमें मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा, डॉट और वेदांग रैना को अहम किरदारों में देखा जाएगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगा. अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म का पहला लुक जारी किया है.

2023 में रिलीज होगी 'द आर्चीज'

इस पोस्टर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी पिकनिक बास्केट पकड़ें और अपने सबसे प्यार कपड़े चुनें. हम 'द आर्चीज' के गैंग को बधाई दे रहे हैं. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के सितारों को आपके सामने पेश कर रहे हैं.' बता दें कि यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी. अब फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता दोगुनी कर दी है.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: इस दिन ऑफ एयर होने जा रहा है शो, जानिए किसने किया रिप्लेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़