ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं Kirron Kher, मुंबई के अस्पताल में चल रहा है इलाज

दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर को लेकर हाल ही में खबर आई है कि पिछले कुछ समय से वह ब्लड कैंसर जैसी गंभीर का सामना कर रही हैं. इस खबर से अब उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2021, 12:25 PM IST
  • किरण खेर ने हमेशा ही अपने बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीता है
  • अब किरण खेर को लेकर कहा जा रहा है कि वह ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं
ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं Kirron Kher, मुंबई के अस्पताल में चल रहा है इलाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर हाल ही में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, अभिनेत्री पिछले कुछ समय से मल्टीपल मायलोमा नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. यह एक तरह का ब्लड कैंसर (Blood Cancer) होता है.

नवंबर में मिली थी बीमारी की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Khet) की पत्नी किरण फिलहाल मुंबई में ही रहकर अपना इलाज करवा रही हैं. उन्हें इस गंभीर बीमारी होने की जानकारी हाल ही में चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद (Arun Sood) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि 68 वर्षीय अदाकारा रिकवर हो रही हैं. पिछले साल नवंबर में उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था.

ये भी पढ़ें- बप्पी लहरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

दिसंबर में मुंबई आई थीं किरण

अरुण सूद ने कहा, "पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ में किरण का बायां हाथ टूट गया था. मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा है."

उन्होंने यह भी बताया कि किरण खेर की बीमारी बाएं हाथ से शुरू होकर अब दाएं कंधें तक फैल गई है. इसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए किरण ने बीते 4 दिसंबर को मुंबई का रुख कर लिया था.

अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

अरुण सूद का यह भी कहना है कि किरण ने पूरे 4 महीनों तक अपनी ब्लड कैंसर (Blood Cancer) का इलाज करवाया है. अब वह रिकवर हो रही हैं और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से भी छुट्टि दी जा चुकी है. हालांकि, उन्हें अब भी इलाज के लिए रेगुलर अस्पताल जाना पड़ता है.

1983 में शुरू हुआ थी किरण का करियर

गौरतलब है कि किरण खेर ने अभिनेत्री बनने का सपना लिए 1980 में मुंबई का रुख किया था. उन्होंने 1983 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1988 में फिल्म 'पेस्तोंजी' से बॉलीवुड में कदम रखा. वर्ष 1996 में किरण को हिन्दी भाषा में बनी फिल्म 'सरदारी बेगम' के लिए पहली बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Breaking News: रजनीकांत को मिलने वाला है 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़