नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Sherni) पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' (Sherni) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उन्हें एक अलग ही अंदाज में देखा जाने वाला है. अब सोमवार को उनकी इस फिल्म की जबरदस्त टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसके बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है.
2 जून को आएगा ट्रेलर
विद्या बालन ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का टीजर जारी किया है. अभिनेत्री ने फिल्म की पहली क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है. शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं? यह आधिकारिक टीजर है. 2 जून को ट्रेलर आउट होगा."
विद्या के डायलॉग ने बढ़ाई उत्सुकता
उनका वॉयस ओवर टीजर में कहता है कि फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अपनी टीम के साथ जंगल में कुछ खोजती नजर आ रही है. "जंगल कितना भी घना क्यूं ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है." अब उनके इस एक छोटे से डायलॉग ने ही फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.
ये सितारे भी आएंगे नजर
बता दें कि शेरनी का निर्देशन 'न्यूटन' के निर्देशक अमित मसुरकर ने किया है और इसमें नीरज कबी, विजय राज, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, बृजेंद्र कला और इला अरुण जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए देखा जाने वाला है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज के लिए निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन को फिर लगा बड़ा झटका, लगातार तीसरी फिल्म से हो गए बाहर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.