5 पॉइंट्स में समझिए, आखिर क्यों फ्लॉप हो रही हैं बॉलीवुड फिल्में

why big budget bollywood film flop: आमिर खान और करीना कपूर की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है. आइए जानते हैं आखिर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप क्यों हो रही है.

Written by - Shilpa | Last Updated : Aug 14, 2022, 02:07 AM IST
  • बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी
  • आखिर क्यों फ्लॉप हो रही है बॉलीवुड फिल्में?
5 पॉइंट्स में समझिए, आखिर क्यों फ्लॉप हो रही हैं बॉलीवुड फिल्में

नई दिल्ली: आमिर खान  (Aaamir Khan) और करीना कपूर (Kareena kapoor) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha)और अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan)एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज हुई है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बॉयकॉट का ट्रेंड रहा है. वहीं पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है. रणबीर कपूर की शमशेरा से लेकर अर्जुन कपूर और दिशा पटानी की एक विलेन रिटर्न्स समेत तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या कारण है जो बॉलीवुड फिल्मों की ओपनिंग अच्छी नहीं हो रही है. 

क्या दर्शक ऊब चुकी है? 
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में पहले की तरह कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. पिछले काफी समय से फिल्म लगातार पिट रही है. इससे एक सवाल जेहन में आता है कि क्या दर्शक बॉलीवुड फिल्मों से ऊब चुके हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 हिट रही है. इन आंकड़ों को देख ऐसा लग रहा है कि हिंदी फिल्में अपना जादू खो रही हैं. 

जमीनी स्तर अलग है बॉलीवुड फिल्में 
हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इसलिए भी कमाल नहीं दिखा पा रही हैं क्योंकि हिंदी फिल्मों यानी बॉलीवुड ने खुद को जमीनी स्तर और दर्शकों से अलग कर लिया है. फिल्म की कहानी और परिवेश भारत के आम लोगों के एक बड़े हिस्से से बिल्कुल अलग-थलग दिखाता है. बॉलीवुड सिनेमा काफी शहरी हो गया है जबकि भारत में आज भी अधिकतर लोग गांव में रहते हैं. कहा जाता है कि सिनेमा देश का आईना होता है. ऐसे में फिल्मों से दर्शकों का जुड़ाव नहीं हो पाता है जिसकी वजह  से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. वहीं साउथ की फिल्में आम लोगों से कनेक्ट होती हैं. 

ओरिजिनल कहानी का अभाव 
समय में काफी बदलाव आ चुका है. अब लोग अच्छी और ओरिजिनल कहानी को देखना पसंद करते हैं. दर्शक अब सुपरस्टार और लैंग्वेज को नहीं बल्कि कंटेंट को काफी महत्व देते हैं. ऐसे में फिल्म की कहानी बहुत जरूरी होती है. बॉलीवुड पिछले कुछ समय से हिंदी रीमेक फिल्में बना रहा है. यह भी एक कारण है जिसकी वजह से दर्शक सिनेमा घरों तक नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्मों में दूसरी फिल्मों के एक्शन सीन का उपयोग किया जाता है जो कि दर्शकों को रास नहीं आता है. फिल्म की सफलता है कि लिए एक अच्छी ओरिजिनल कहानी की जरूरत है. 

स्टार्स का मनमर्जी चलाना 
बॉलीवुड फिल्मों में पिछले काफी समय से बड़े स्टार्स ओवर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म बनाने के दौरान स्टार्स अपनी मनमर्जी चलाते हैं जिसक फिल्म की कहानी पर असर पड़ता है जो कि फिल्म फ्लॉप होने का एक बड़ा कारण है. 

थीम से भटक जाना 
दर्शक थिएटर तक फिल्म का ट्रेलर देख जाता है. ऐसे में कई बार फिल्म की कहानी थीम को सही नहीं ठहरा पाती है. वहीं फिल्म की खराब विषयवस्तु भी फ्लॉप होने का कारण है. फिल्मों में इन दिनों भव्य सेट पर अधिक ध्यान दिया जाता है जिसकी वजह से कहानी कमजोर हो जाती है. 

इसे भी पढ़ेंः शम्मी कपूर के जन्म पर पिता पृथ्वीराज को सता रहा था इस बात का डर! जानिए दिलचस्प किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़