नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ अपनी अदाकारी से ही नहीं, बल्कि दिलकश अदाओं से भी हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. माधुरी का हर लुक उनके चाहने वालों को आकर्षित करता है. अब एक बार फिर से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ाते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
माधुरी ने दिखाया सिजलिंग लुक
माधुरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अक्सर उनकी पोस्ट्स में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिल जाती है. इसी बीच माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी 3 फोटोज शेयर की हैं.
इनमें उन्हें रेड कलर की वनपीस ड्रेस पहने देखा जा रहा है. यहां उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग अदाएं दिखाते हुए पोज दिए हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रेड अलर्ट.'
54 की उम्र में उड़ाए होश
माधुरी ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है. उन्होंने बालों का बन बनाया है और कानों में मैचिंग के छोटे-छोटे हैंगिंग ईयररिंग्स पहने हुए हैं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं. फैंस उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. माधुरी के इस लुक को देख लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वह 54 साल की हैं. उन्होंने इस उम्र में भई खुद को काफी फिट रखा हुआ है.
इस सीरीज में दिखेंगी माधुरी
दूसरी ओर माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जल्द ही उन्हें वेब सीरीज 'द फेम गेम' में देखा जाने वाला है. इसे 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है. माधुरी के फैंस उन्हें इस सीरीज में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: उर्फी जावेद के फैशन सेंस ने फिर उड़ाए होश, स्किन कलर की बॉडी फिट ड्रेस पहन किया कंफ्यूज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.