'मर्दानी 2' के विलेन विशाल की चमकी किस्मत, अब सलमान खान की इस फिल्म में आएंगे नजर

'मदार्नी 2' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर विशाल जेठवा ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है. अब उन्हें सलमान खान की फिल्म में देखा जाने वाला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2021, 07:11 PM IST
  • 'मदार्नी 2' एक्टर विशाल जेठवा की एक्टिंग ने खूब दिल जीता है
  • अब विशाल को सलमान खान की फिल्म में भी देखा जाने वाले हैं
'मर्दानी 2' के विलेन विशाल की चमकी किस्मत, अब सलमान खान की इस फिल्म में आएंगे नजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मदार्नी 2' (Mardaarni 2) में खलनायक की भूमिका के लिए सराहना बटोर चुके एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. अब ऐसे में उनके हाथ एक और बड़ा मौका लग गया है.

सलमान खान की फिल्म में दिखेंगे विशाल

दरअसल, विशाल को जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में देखा जाने वाला है. हाल ही में उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया गया है. एक्टर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'विशाल एक ऐसे अभिनेता के रूप में दिखना चाहते हैं जो कुछ भी कर सकता है और किसी भी किरदार को निभा सकता है. इसलिए उन्होंने अपने डेब्यू के लिए 'मदार्नी 2' को चुना.

सूत्र ने आगे कहा, 'वह अपनी एक्टिंग की काबिलियत से लोगों को हैरान करना चाहते हैं. उन्होंने यह काम पूरी तरह से किया और उद्योग और दर्शकों ने उनके प्रदर्शन को पसंद किया.'

गुप्त रखी गई है भूमिका

सूत्र ने आगे कहा, 'उन्हें निर्देशक मनीष शर्मा ने 'टाइगर 3' के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया है. बेशक, उनकी भूमिका को गुप्त रखा जा रहा है, लेकिन आप उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो फिल्म में फिर से चमकेंगे.' मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप के कारण रोक दिया गया था.

कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली किस्त 'एक था टाइगर' 2012 में रिलीज हुई थी. दूसरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था.

ये भी पढ़ें- इसलिए सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए खास है 'बंटी और बबली 2', फिल्म को लेकर कही ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़