नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई सिविल कोर्ट (Mumbai civil court) कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि पिछले कुछ समय से मोबाइल ऑनलाइन गेम ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhoi) की खूब चर्चा हो रही थी.
ऑनलाइन मोबाइल गेम (Online Mobile Games) को लेकर एक्टर ने कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. दरअसल यह गेम सलमान के हिट एंड रन केस के आधार पर तैयार किया गया है. इतना ही नहीं गेम को एक्टर के नाम से भी जोड़कर बनाया गया था. सोशल मीडिया पर सलमान को कुछ फैंस सेलमोन भाई कहकर भी बुलाते हैं उसी के तर्ज पर मोबाइल गेम का नाम सेलमोन भोई रखा गया था.
जिसके खिलाफ सलमान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मुंबई सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल (K M Jaiswal) ने इस गेम पर पाबंदी लगाने का फैसला सुनाया है. एक्टर का आरोप था कि इसके जरिए उनकी छवि को खराब किया जा रहा है.
बता दें कि एक्टर के वकील की दलीलों को सुनने के बाद जज ने गेम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम और एक्टर से जुड़ी किसी तरह की चीज यूज करने पर पाबंदी लगा दी है.
वर्कफ्रंट
सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म राधे थी जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. वहीं आगामी फिल्मों की बात करें तो एक था टाइगर के तीसरे सीरीज, 'किक 2' और 'अंतिम' में नजर आएंगे. टाइगर 3 की शूटिंग शुरू की जा चुकी है, फिल्म में एक बार फिर कटरीना कैफ और सलमान स्टंट करते नजर आएंगे.
'किक 2' में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडीज दिखेंगी, वहीं फिल्म अंतिम में सलमान के साथ आयुष शर्मा लीड रोल में हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.