नुसरत जहां ने रोमांटिक अंदाज में किया यश दासगुप्ता को बर्थडे विश, लुटाया प्यार

नुसरत ने यश दासगुप्ता को बर्थडे विश किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर यश दासगुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने यश को बर्थडे विश किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2021, 12:20 PM IST
  • नुसरत जहां ने किया यश को बर्थडे विश
  • एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लुटाया प्यार
नुसरत जहां ने रोमांटिक अंदाज में किया यश दासगुप्ता को बर्थडे विश, लुटाया प्यार

नई दिल्ली: बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. यूजर्स उनके बारे में हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. 

हमेशा चर्चा में रहती हैं नुसरत 

नुसरत कभी अपनी प्रेग्नेंसी, कभी रिलेशनशिप, कभी शादी तो कभी किसी और वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मां बनी हैं और अपने इसी फेस का एंजॉय भी कर रही हैं. इसी बीच आज यानी 10 अक्टूबर को नुसरत अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- तकरार, नाराजगी से शुरू हुई जगजीत-चित्रा की गजल एक रोज मुकम्मल हो गई

नुसरत ने यश को किया विश 

नुसरत ने यश दासगुप्ता को बर्थडे विश किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर यश दासगुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने यश को बर्थडे विश किया है. नुसरत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे यश'. इसके साथ उन्होंने हार्ट शेप ईमोजी भी शेयर किया है. 

निखिल संग अपनी शादी को बताया अमान्य

बता दें कि नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल के साथ शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि इसी साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को अमान्य बता दिया और निखिल से तलाक लेकर अलग हो गईं.

ये भी पढ़ें- Honsla Rakh: फिर खिलखिला उठा शहनाज गिल का चेहरा, फिल्म के प्रमोशन में आईं नजर

इसके अलावा नुसरत अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी जिंदगी से रूबरू करवाती रहती हैं.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़