नई दिल्ली:Pankaj Udhas ghazal: मशहूर गजल पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 72 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया है. गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. खबर की पुष्टी उनकी बेटी नायाब ने की है. नायाब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- बहुत दुख के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि पंकज उधास जी का 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. बता दें कि गायक ने कई शानदार गजलों को गाया है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
1- चिठ्ठी आई-आई है आई है...
2- चांदी जैसा रंग है मेरा...
3- न कजरे की धार...
4- घूंघट को मत खोल...
5- थोड़ी-थोड़ी पिया करो...
6- चुपके-चुपके सखियों से वो बातें...
7- आहिस्ता कीजिए बातें...
8- निकलो न बेनकाब...
9- दीवारों से मिलकर...
10- एक तरफ उसका घर...
इसे भी पढ़ें- Pankaj Udhas death: नहीं रहे गजल गायक पंकज उधास, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.