नई दिल्ली: शाहरुख खान के फैन देश और विदेश में भरे पड़े हैं. ऐसे में हर किसी के मन में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की एक्साइटमेंट बनी हुई है. किंग खान के कई कैमियो रोल्स के बाद 'जवान' और 'पठान' में उन्हें देखना वाकई किसी उत्सव से कम नहीं होगा. ऐसे में एक फर्जी ट्विटर ने फैंस को गुमराह करने के लिए एक फर्जी टीजर बनाया है. इस टीजर को 'पठान' का बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है. बता दें कि 'पठान' का टीजर अभी रिलीज नहीं हुआ है.
The wait is Over . #PathaanTeaser is here |
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone| #SiddharthAnand | @yrf | @iamsrk |#3MonthsToPathaan pic.twitter.com/ovPNk5BwFH
— Yash Raj Films (@_YashRajFilms) October 25, 2022
फर्जी ट्विटर हैंडल
हाल ही में कुछ मीडिया हाउसेज की ओर से ये खबर चलाई गई कि 'पठान' का धमाकेदार टीजर आ चुका है. बता दें कि जिस ट्विटर हैंडल से ये खबर साझा हुई है, उसे देखकर एक वक्त के लिए आप की आंखें भी धोखा खा सकती हैं. दरअसल ट्विटर हैंडल का नाम है 'Yash Raj Films' और लोगो भी 'यशराज फिल्म्स' का ही लगा है, लेकिन ये हैंडल वेरिफाइ नहीं है. बता दें कि असली ट्विटर हैंडल पर किसी तरह का टीजर अपलोड नहीं किया गया है. वहीं असली अकाउंट के 32 लाख फॉलोअर्स हैं तो दूसरी ओर फर्जी हैंडल के महज 1,299.
जॉन अब्राहम के सीन्स
बता दें कि इस फेक ट्विटर हैंडल पर जो टीजर अपलोड किया गया है. उसमें जॉन अब्राहम की पुरानी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के सीन एडिट करके लगाए गए हैं. ध्यान से देखें तो आप पाएंगे कि इस टीजर में फिल्म का वो सीन भी है जब जॉन अब्राहम को गाड़ी में किडनैप कर ले जाया जाता है. इसके अलावा कुछ फाइटिंग सीन्स 'रॉकी हैंडसम' से भी लिए गए हैं. आप यू ट्यूब लिंक से देख सकते हैं.
दीपिका पादुकोण की 'XXX'
हर किसी को ये बात पता है कि दीपिका पादुकोण ने इकलौती हॉलीवुड फिल्म में काम किया है, जिसका नाम है ट्रिपल एक्स (XXX). फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था और साथ ही काफी धाकड़ भी. ऐसे में फेक टीजर में दीपिका की वही झलक उठाई गई है. आप आसानी से 'XXX' का ट्रेलर देख कंपेयर कर सकते हैं.
शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों की कॉपी
किंग खान के फैंस को चकमा देने के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी पुरानी फिल्म का फाइटिंग सीन चुराया गया है. आपको याद होगा कि फिल्म में चार्ली की भूमिका में नजर आए शाहरुख खान शुरुआत में एक फाइट लड़ते हैं जिसमें वो पानी और कीचड़ से लथपथ रहते हैं. उस सीन को भी काफी अच्छे से एडिट कर कंबाइन किया गया है.
इस फर्जी टीजर में आप भी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स को आसानी से देख सकते हैं. वहीं टीजर की क्लिप के कॉर्नर में किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर का नाम आ रहा है. इस छानबीन से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है. बता दें कि महज कुछ व्यूज और फॉलोअर्स के लालच में SRK के फैंस को बेवकूफ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने कहा 'बिग बॉस' को अलविदा, दिवाली पर छूटे एंटरटेनमेंट के पटाखे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.