नई दिल्ली: आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों की भिड़ंत है. कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की 'फोन भूत', सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की 'डबल XL' और जाह्नवी कपूर की 'मिली' आज सिनेमाघरों में लैंड कर चुकी है. ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर कौन सबसे आगे है ये आंकड़ा जल्द ही सामने आ जाएगा. उससे पहले जानते हैं कि फिल्म देखने वाले 'फोन भूत' को लेकर कैसा फील कर रहे हैं.
#Phonebhoot review: torture fest, a movie which will surely get rejected by masses in theatres lame excecution of woke comedy with #KatrinaKaif overreacting make it worse , without #SalmanKhan , #SRK , #AkshayKumar she can't carry a movie alone, avoid if you value ur time
pic.twitter.com/i556CyMBC5— Harminder (@Harmindarboxoff) November 3, 2022
ट्रेलर ने जीता था दिल
जैसा की 'फोन भूत' का ट्रेलर था उस हिसाब से फिल्म को काफी मिक्स रिस्पांस मिल रहा है. ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी का तड़का देखने को मिला था और साथ ही कैटरीना कैफ का स्टाइलिश लुक जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे. ऐसे में दुबई सेंसर बोर्ड के सदस्या उमेर संधु का कुछ और ही कहना है.
The reviews are in! #PhoneBhoot is a riot!!! All the best @gurmmeet and team #PhoneBhoot! All set to storm the BOpic.twitter.com/qvmqUonNsi
— Namit Sharma (@Namitishere) November 4, 2022
कैटरीना कैफ की खराब च्वाइस
उमेर संधु के मुताबिक फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है. फिल्म में बिलकुल दम नहीं है. ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि 'फोन भूत' कैटरीना कैफ की सबसे खराब च्वाइस है, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट चुननी चाहिए. ये डिजास्टर है. उमेर संधु ने फिल्म को डल और बोरिंग बताया है.
First Review #PhoneBhoot !
Dull & Boring !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 3, 2022
ट्विटर पर मिक्स रिएक्शन
वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर फैंस कैटरीना के लुक को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ की जा रही है. इसे बेस्ट हैलोवीन ट्रीट बताया जा रहा है. देखना ये है कि इन मिक्स रिएक्शंस के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस करती है.
ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को बताया प्राइवेट इवेंट ऑर्गेनाइजर, जमकर चलाए शब्दों के बाण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.