नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) पिछले काफी समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है. इसके बावजूद वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं. अब पूजा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं.
पूजा ने पार की सारी हदें
पूजा ने एक बार फिर से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयरी की हैं, जिसनें वह बोल्डनेस की हदें पार करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूजा येलो बिकिनी पहने किलर पोज दे रही हैं. न्यूड मेकअप, सिल्वर चैन, गॉगल्स और ओपन हेयर के साथ पूजा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
ये भी पढ़ें- टीना दत्ता ने तोड़ी 'संस्कारी बहू' की इमेज, ओपन श्रग में कराया बोल्ड फोटोशूट
पूजा की उम्र पर नहीं हो रहा भरोसा
पूजा ने एक साथ बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग स्टाइल में दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देख यकीन कर पाना मुश्किल है कि पूजा की उम्र 44 साल है. पूजा इस लुक में इतनी हॉट दिख रही हैं कि आज की एक्ट्रेस भी उनके आगे फीकी पड़ रही हैं. पूजा को इन तस्वीरों में देखकर हर कोई हैरान है.
फिटनेस को लेकर भी चर्चा में हैं पूजा
वहीं, अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए पूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के होश उड़ा देती हैं. अपने हॉट अंदाज के अलावा पूजा बत्रा ने अपनी फिटनेस से भी लोगों को हैरान किया है.अपनी बोल्ड तस्वीरों के साथ ही पूजा के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी कई वर्क आउट वीडियोज और तस्वीरें भी देखने को मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' की काव्या ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, इन तस्वीरों ने मचाई हलचल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.