PVR लाया दर्शकों के लिए सुनहरा ऑफर, इस तरह फ्री टिकट के साथ पॉपकॉर्न भी मिलेंगे मुफ्त

सिने प्रेमी तो हर फिल्म को सिनेमाघर में जाकर बड़े पर्दे पर देखना ही पसंद करते हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही है.  ऐसे में अब पीवीआर एक खास ऑफर लेकर आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2021, 11:49 PM IST
  • पीवीआर सिने प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है
  • पीवीआर ने यह ऑफर सिर्फ कुछ खास लोगों को ही दिया है
PVR लाया दर्शकों के लिए सुनहरा ऑफर, इस तरह फ्री टिकट के साथ पॉपकॉर्न भी मिलेंगे मुफ्त

नई दिल्ली: कोरोना काल में लंबे वक्त तक सिनेमाघर बंद रहने की वजह से अब सिने प्रेमी बड़े पर्दे को काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को इस कठिन समय में बिल्कुल भी बोर नहीं होने दिया है. हालांकि, अब हालात देखते हुए धीरे-धीरे सिनेमाघर को खोलने की भी इजाजत मिल चुकी है. इसी बीच अब दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर आई है.

छोटी सी शर्त करनी होगी पूरी

दरअसल, अब पीवीआर दर्शकों के लिए एक तरह का ऑफर लेकर आया है. इसमें वह सिने प्रेमियों को पहेल शो की फ्री मूवी टिकट्स और साथ ही मुफ्त पॉपकॉर्न भी दे रहा है. अब आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटी सी शर्त पूरी करनी होगी.

इन लोगों को मिलेगा ऑफर

पीवीआर का यह सुनहरा ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा चुके हैं. पीवीआर ने अपने इस ऑफर को 'JAB' नाम दिया है. यह ऑफर 12 अगस्त तक चलने- वाला है. बता दें कि ये ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुड्डुचेरी को छोड़कर सभी राज्यो में स्थित पीवीआर में लागू किया जा रहा है. इसका है कि फिलहाल इन राज्यों में पीवीआर खोलने की अनुमति नहीं मिली है.

सभी भाषाओं की फिल्मों पर मान्य है ऑफर

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑफर सभी भाषाओं और किसी भी शैली की फिल्मों पर मान्य है.  इसके अलावा दर्शकों को दूसरे टिकट्स पर 150 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. अगर आप भी इस ऑफर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुक कीजिए.

ये भी पढ़ें- कायम है ब्यूटी क्वीन रेखा का जलवा, सिर्फ 1 मिनट के वीडियो में ली इतनी मोटी फीस!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़