Badhaai Do Trailer: फिर अनोखी कहानी लेकर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर, ट्रेलर कर देगा हैरान

Badhaai Do Trailer: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक अनोखा कॉन्सेप्ट दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2022, 01:25 PM IST
  • बधाई दो के ट्रेलर ने फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है
  • फिल्म में भूमि और राजकुमार भी अलग दिख रहे हैं
Badhaai Do Trailer: फिर अनोखी कहानी लेकर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर, ट्रेलर कर देगा हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक बार फिर से दर्शकों के सामने एक अनोखा कॉन्सेप्ट लेकर पेश हो रहे हैं. इस बार उन्हें भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का साथ मिला है, जो अपने अलग किरदारों से पहले ही लोगों को हैरान कर चुकी हैं. पिछले काफी समय से ये दोनों अपनी अगली फिल्म 'बधाई दो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में राजकुमार को एक पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जा रहा है. वहीं भूमि एक पीटी टीचर की भूमिका निभा रही हैं, उनका परिवार हमेशा उनकी शादी के पीछे पड़ा रहता है.

लेकिन भूमि एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे लड़कों में कोई दिलचस्पी ही नहीं है, बल्कि वह एक लेस्बियन है. दूसरी ओर राजकुमार उनसे शादी के लिए पीछे पड़े हुए दिख रहे हैं.

फिल्म के लिए बढ़ी उत्सुकता

पुलिस ऑफिसर बने राजकुमार के समझाने पर भूमि उनसे शादी कर लेती हैं. अब इस अनोखे कॉन्सेप्ट को भरपूर कॉमेडी के साथ दर्शकों के बीच पेश किया जा रहा है. 3 मिनट 5 सेकंड के इस ट्रेलर में राजकुमार और भूमि दोनों ही काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं. अब इस ट्रेलर ने फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.

'बधाई हो' का सीक्वल है फिल्म

बता दें कि 'बधाई दो' 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' का सीक्वल है. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल है. पिछली फिल्म में जहां ज्यादा उम्र में प्रेग्नेंसी के मुद्दे को उठाया गया था. 'बधाई हो' साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. ऐसे में अब 'बधाई दो' से भी काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, नितेश पांडे और चुण डारंग जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसे 11 फरवरी को सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाने वाला है. फिलहाल इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना ने गरीब बच्चों के साथ की ऐसी हरकत, भड़क पड़े लोग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़