नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में निभाए किरदार को लेकर खूब रहाना बटोर रही हैं. इस कारण उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई है. लोग उनकी एक झलक के दीवाने हो गए हैं. हालांकि, इस बार रश्मिका ने कुछ ऐसा किया है कि, जिस कारण लोग उनसे नाराज हो गए हैं.
वायरल हुआ रश्मिका का वीडियो
दरअसल, इन दिनों रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह एक रेस्टोरेंट से बाहर आती हुई दिख रही हैं. यहां उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में देखा जा रहा है.
वह जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर आती हैं, कुछ बच्चे उन्हें घेर लेते हैं और पैसे मांगने लगते हैं, जबकि एक्ट्रेस उन्हें दूर करते हुए नजर अंदाज करने की कोशिश करने लगती हैं.
लोगों को पसंद नहीं आया रश्मिका का बर्ताव
इसके बाद रश्मिका अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं. तभी एक बच्ची उनकी कार के पास आकर बोलती है, 'दीदी आपकी पिक्चर है ना पुष्पा.' वहीं, एक दूसरी बच्ची कहती है, 'दीदी कुछ पैसे दे दो खाना खाना है.' लेकिन रश्मिका उन्हें बिना कोई पैसे दिए चुपचाप वहां से निकल जाती हैं. अब एक्ट्रेस का यह बर्ताव लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.
लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'मूड खराब हो गया ये देखकर', दूसरे यूजर ने लिखा, 'पैसों से अमीर दिल से गरीब हैं ये लोग.' अन्य यूजर ने लिखा, 'इन बच्चों के लिए बहुत बुरा लग रहा है. कम से कम 100 रुपये तो दे ही सकती थीं. क्या फायदा इतना कमाने का.'
इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका
दूसरी ओर रश्मिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म 'मिशन मजनू' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा. इसके बाद वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की फिल्म 'गुडबाय' में भी नज आएंगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अनन्या पांडे को भारी पड़ा इतना छोटा टॉप पहनना, सिद्धांत चतुर्वेदी ने ऐसे की मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.