नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक ही आ चुके हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है. ये ऐसा समय होता है जब पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीट बटोरने के लिए मशहूर फिल्मी हस्तियों का भी सहारा लेती हैं. ऐसे में अब भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी राजनीति में उतर आई हैं और कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.
रानी ने प्रियंका संग शेयर की फोटो
रानी ने इस बात की जानकारी खुद अपने सभी चाहने वालों को दी है. दरअसल, रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं.
अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो शेयर की हैं. इसमें उन्हें प्रियंका गांधी के साथ खड़े देखा जा रहा हैं. रानी उनके साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.
रानी ने लिखी ये बात
इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है. प्रियंका जी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के साथ जुड़ कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं. आज प्रियंका गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात हुई. साथ में मुंबई कांग्रेस के युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह ठाकुर.'
कई जवाबों का इंतजार
अब रानी के इस पोस्ट ने यह बात तो साफ कर दी है कि उन्हें कांग्रेस का साथ मिल गया है. लेकिन फिलहाल यह बात साफतौर पर नहीं कह जा सकती कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं. अगर लड़ेगी तो किस जगह से. ऐसे ही कुछ और सवालों के जवाब वक्त के साथ ही मिल पाएंगे. दूसरी ओर उनका यह पोस्ट सामने आने के बाद फैंस उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं भी देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को 15 साल बाद मिली राहत, रिचर्ड गेरे किसिंग केस पर कोर्ट का बड़ा फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.