मुश्किल वक्त का Ravi Dubey ने कैसे किया सामना? प्रोड्यूसर बनने के रिस्क पर भी की बात

Ravi Dubey: रवि दुबे ने टीवी के कई फेमस शोज में काम किया है. एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में करियर बनाना उनके लिए आसान नहीं था. एक वक्त था जब रवि को सुसाइड के ख्याल आते थे. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2024, 01:31 PM IST
    • जब रवि दुबे को आते थे सुसाइड के ख्याल
    • एक्टर ने बताया कैसे किया खुद को मोटिवेट
मुश्किल वक्त का Ravi Dubey ने कैसे किया सामना? प्रोड्यूसर बनने के रिस्क पर भी की बात

नई दिल्ली: Ravi Dubey: रवि दुबे एक्टर ने टीवी के कई चर्चित शोज में काम किया है. रवि ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन की फील्ड में भी काम कर रहे हैं. इन दिनों रवि सीरियल 'बादल पे पांव है' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. रवि ने बतौर प्रोडयूसर पहला शो 'उडारियां' प्रोडयूस किया था जिसके लिए उन्होंने अपनी सारी सेविंग्स लगा दी थी. पर क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे और कैसे वो खुद को सहारा देते थे.

इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता 

न्यूज चैनल के साथ बातचीत में रवि ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें. मगर रवि का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. एक्टर ने कहा, 'पढ़ाई के दौरान, मैं खुश नहीं था. उन दिनों मैंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. दरअसल, मैं बहुत ही लाड़-प्यार वाले माहौल में पला-बढ़ा हूं. इंजीनियरिंग करियर के लिए जब मैं मुंबई आया तब एक बात समझ आई कि हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती है. आपको हर चीज आपके मन मुताबिक नहीं मिल सकती. उस वक्त दिल-दिमाग का संतुलन नहीं था. वह दौर बहुत मुश्किल भरा था.'

सुसाइड के ख्याल के बाद खुद से करते थे बात

उन्होंने आगे कहा, 'जब सुसाइड के ख्याल आने लगे तब मैंने खुद से बातें करना शुरू किया. मैं बार-बार खुद से कहता था कि कोई भी परेशानी बड़ी नहीं होती है. सिचुएशन कभी भी बदल सकती है. मैंने खुद से बात करके खुद को मोटिवेट किया. नेगेटिव सोच से खुद को दूर रखने लगा. खैर, अब तो उस बात को कई साल बीत गए हैं. शायद वो वक्त मुझे कुछ सिखाने के लिए ही आया था.'

'उडारियां' से शुरू किया था प्रोडक्शन का काम 

रवि दुबे के प्रोडक्शन करियर की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर उनका पहला शो 'उडारियां' था. रवि शुरुआत से ही इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर बनना चाहते थे. प्रोडक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने और सरगुन ने कभी फाइनेंस के लिए किसी का सपोर्ट नहीं लिया. हमने किसी के साथ मिलकर शो प्रोड्यूस न करके, इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर बनने का रिस्क लिया. हमारा मानना है कि जिस ईश्वर ने हमें यहां तक पहुंचाया है, वही ईश्वर हमें आगे भी लेकर जाएगा. हमने अपने पहले शो 'उडारियां' में पूरी सेविंग्स लगा दी थीं. हम इस मैदान में किसी भी तरह उतरना चाहते थे. किसी तीसरे को शामिल करने की बजाए, हमने एक दूसरे पर विश्वास किया और आगे बढ़ते गए.'

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu: शीफॉन साड़ी... कर्ली हेयर...कातिल अदा, देखो-देखो फिर आई 'हसीन दिलरुबा'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़