Republic Day 2022: सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये देशभक्ति फिल्में, आप भी करेंगे जवानों को सलाम

देशभक्ति पर बनी कई फिल्में दर्शकों के सामने पेश हो चुकी हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम कुछ ऐसी ही खूबसूरत फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं. अगर आपने अब तक ये फिल्में नहीं देखीं तो आज परिवार के साथ इन्हें जरूर देखिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2022, 07:23 PM IST
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश फिर से देशभक्ति के रंग में सराबोर है
  • फिल्में देखने के बाद आंखें नम हो जाती हैं, हाथ सलामी के लिए उठ जाते हैं
Republic Day 2022: सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये देशभक्ति फिल्में, आप भी करेंगे जवानों को सलाम

नई दिल्ली: देशभक्ति पर आधारित फिल्में हमेशा ही दर्शकों का दिल पसीज देती हैं. भारतीय सेना जिस जुनून और जज्बे से अपने देश की सेवा करती है, उसे शब्दों में कभी बयां किया ही नहीं जा सकता. इसी जज्बे को दुनिया के सामने लाने के लिए हर साल देशभक्ति के रंग में डूबी कई फिल्में पर्दे पर उतारी जाती हैं. इनमें कई कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं.

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आज हम आपके सामने ऐसी फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी दिल से देश के जवानों को सलाम करेंगे. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में.

शेरशाह (Shershaah)

2021 में रिलीज हुई यह फिल्म परमवीर चक्र सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जो कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. फिल्म में भारतीय सेना के जज्बे और देश के प्रति विक्रम बत्रा के जुनून को बखूबी पेश किया गया है.

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पूरी दुनियाभर में विक्रम बत्रा की बहादुरी को सलाम किया गया है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में देखा गया है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म नियंत्रण सीमा के पार आतंकी लॉन्च पैड पर भारतीय आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में भारतीय सेना के कैम्प हुए आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे.

इसके एक सप्ताह बाद ही भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. इस गुप्त ऑरेशन में 35-55 आतंकियों को मार गिराया था.

एलओली कारगिल (L.O.C. Kargil)

2003 में आई यह फिल्म भी 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है. जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था.

इस फिल्म को देखने के बाद देश के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, साथ ही दिल भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करने लगता है.

द गाजी अटैक (The Ghazi Attack)

यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए उस युद्ध की कहानी बयां करती है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. इस युद्ध की आज भी कई पर्ते इतिहास में दबी हुई हैं. फिल्म में भारतीय नौसेना के पहले अंडरवाटर सबमरीन ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है.

यह 1971 की उस समय की कहानी है जब पाकिस्तान ने भारत के आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय नौसेना के चंद सौनिकों ने ही समुद्र के अंदर पाकिस्तान को सबक सिखा दिया.

बॉर्डर (Border)

अगर देशभक्ति वाली फिल्मों की बात करें तो यह लिस्ट जे.पी. दत्ता की इस फिल्म के बिना अधूर है. 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान लड़े गए लोंगेवाल युद्ध पर आधारित है.

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पंजाब रेजिमेंट के 120 सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना की एक पूरी टैंक रेजिमेंट के खिलाफ अपनी चौकी का तब तक बचाव किया जब तक अगली सुबह भारतीय वायु सेना उनकी मदद के लिए नहीं पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को मिला कांग्रेस का साथ, प्रियंका गांधी संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़