'विक्रम वेधा' के लिए सैफ अली खान ने ली खास ट्रनिंग, सीखा छापेमारी का भी ढंग

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी उत्सुकता बढ़ा चुका है. वहीं, इस फिल्म के लिए सैफ ने भी खास ट्रेनिंग ली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2022, 10:36 PM IST
  • सैफ अली खान फिल्म में खास तैयारी के साथ दिखेंगे
  • ऋतिक रोशन फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे
'विक्रम वेधा' के लिए सैफ अली खान ने ली खास ट्रनिंग, सीखा छापेमारी का भी ढंग

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लीड रोल वाली अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikran Vedha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए दोनों ही कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है. खासतौर पर सैफ ने एक पुलिस अधिकारी के रोल में खुद को ढालने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है.

सैफ अली खान की बॉडी लैंग्वेज में दिखेगी ट्रेनिंग

फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री का कहना है कि सैफ अली खान ने काफी मेहनत की है और उनका जुनून 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर में उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी साफ दिखाई देता है. उन्होंने बताया कि असली बंदूकों के साथ जोरदार अभ्यास से लेकर बंदूक की शूटिंग की आवाज और इसे समझने तक, सैफ ने अच्छा प्रदर्शन किया.

सैफ अली खान ने ली शानदार ट्रेनिंग

डायरेक्टर्स ने इस बात का भी खुलासा कि सैफ ने यह भी सीखा कि पुलिस अधिकारी किस तरह से बंदूक रखते हैं और कैसे वे गैंगस्टरों के निवास वाली इमारतों पर छापा मारते हैं. निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने कहा, 'जैसा कि स्क्रिप्ट की मांग थी, हम चाहते थे कि सैफ वास्तविक मुठभेड़ विशेषज्ञ पुलिस व्यक्तित्व को अपनाए. हम उनके शोध से हैरान थे जिसमें वास्तविक हथियारों के साथ जबरदस्त प्रैक्टिस करने की कवायद को समझना शामिल था.'

फिल्म में दिखेगी ऋतिक और सैफ के बीच जंग

उन्होंने आगे कहा, 'सैफ ने बहुत मेहनत की है और अपने रोल के प्रति उनका जुनून ट्रेलर और फिल्म में उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी दिखाई देता है.' बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन को एक गैंगस्टर की भूमिका में देखा जाएगा. ट्रेलर में ही दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिल रही है.

30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

'विक्रम वेधा' गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और जियो स्टूडियोज और वाईनॉट स्टूडियो प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और एस. शशिकांत और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है. यह 30 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें- Serials TRP: 'अनुपमा' का फिर लहराया झंडा, इन शोज ने भी दिखाया कमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़