नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Virus) ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है जिस वजह से देशभर में लॉकडाउन और कोरोना कंर्फ्यू लगाया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड को भी बड़ा झटका लगा है.
कई बड़ी बजट फिल्में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से कई फिल्मों का रिलीज रोक दिया गया है तो वहीं कई फिल्मों को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है. वहीं 22 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-आखिर क्यों नाना पाटेकर के अफेयर के बारे में जानकर भी पत्नी नीलू ने नहीं दिया तलाक.
ईद के मौके पर फिल्म होगी रिलीज
इसी बीच लंबे समय से सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे को भी सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी है, एक्टर अपने वादे के मुताबिक फिल्म को ईद पर रिलीज करने जा रहे हैं.
दरअसल पिछले साल भी यह फिल्म (Film Radhe) ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका. इस साल भी फैंस को लगा कि सलमान की फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी पर कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-निया की नई पोस्ट देख फैंस ने आउटफिट रिपीट करने को लेकर किया ट्रोल.
'पे पर व्यू' मॉडल के तहत फिल्म रिलीज
फिल्म 'राधे' OTT प्लेटफॉर्म के अलावा सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी. इसे अलग तरीके से रिलीज किया जा रहा है मतलब इसे 'पे पर व्यू' मॉडल के तौर पर जीप्लेक्स और तमाम डीटीएच चैनलों पर एक साथ स्ट्रीम किया जा रहा है.
13 मई को होगी फिल्म रिलीज
इसके जरिए यूजर्स को फिल्म देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे. इसके अलावा देश- विदेश में जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं वहां के सिनेमाघरों में 13 मई को फिल्म 'राधे' को रिलीज किया जा रहा है.
फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड रोल में नजर आएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.