सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, इमोशन पोस्ट के साथ दी दुखद खबर

Samantha Ruth Prabhu father Passed Away: सामंथा रुथ प्रभु के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2024, 06:48 PM IST
    • सामंथा के पिता निधन
    • एक्ट्रेस ने दी जानकारी
सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, इमोशन पोस्ट के साथ दी दुखद खबर

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सभी चाहने वालों को दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बाय डैड! तब तक के लिए जब तक हमारी दोबारा मुलाकात नहीं होती.' इसके साथ एक हार्ट ब्रेक वाला इमोजी भी बनाया है.

सामंथा पर एक के बाद एक आई मुश्किलें

अब सामंथा और उनके परिवार के लिए यह बेहद मुश्किल वक्त है. एक ओर जहां खुद Myositis नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.

वहीं, अब सिर से पिता का साया उठ जाना उनके लिए दिल तोड़ देने वाली बात है. बता दें कि सामंथा के पिता तेलुगु एंग्लो-इंडियन व्यक्ति थे, जबकि एक्ट्रेस की मां निनेट प्रभु मलयाली थीं.

भाई रखेंगे का ख्याल

सामंथा के पिता का निधन होने के बाद अब एक्ट्रेस के परिवार में उनकी मां और दो भाई डेविड और जोनथ हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही सामंथा ने पिता के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते पर बात की है.

पेरेंट्स संग तनावपूर्ण रिश्ते पर बोली थीं सामंथा

गौरतलब है कि सामंथा ने ग्लाटा इंडिया संग बातचीत में कहा, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी वैलिडेशन हासिल करने में लगा दी. पहले मुझे लगता था कि सभी पेरेंट्स शायद ऐसे होते हैं, लेकिन फिर समझ आया कि सब ऐसे नहीं है. अगर मैं अच्छे नंबर भी लाती तो भी वह कहते थे तुम इतनी होशियार नहीं हो, ये तो भारत का एजुकेश सिस्टम ही ऐसा है कि कोई भी फर्स्ट आ जाता है. उनके कारण वह लंबे वक्त तक यही मानती रही कि मैं उतनी अच्छी नहीं हूं.'

ये भी पढ़ें- रीम शेख की बेबाकी ने उड़ाए होश, 22 की उम्र में मोनोकिनी पहन मालदीव में बिखेरे जलवे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़