नई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) एक लंबा सफर फिल्म इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं. उन्होंने एक से एक बेहतरीन रोल्स के साथ दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है. शबाना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को ही नहीं, बल्कि पर्सनल जिंदगी को भी बहुत खूबसूरती से संभाला है. शबाना ने जाने-मानें गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से शादी की है. दोनों की शादी को करीब 40 साल हो चुके हैं. हालांकि, शबाना को अपनी जिंदगी में मां बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पाया, जिसका उन्हें आज तक मलाल है. अब एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है.
समाज कराता है अधूरा महसूस
शबाना आजमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि मां न बन पाने के कारण समाज ने उन्हें अधूरा महसूस कराया है और एक्ट्रेस ने इस सच को अब स्वीकार भी किया है. शबाना ने कहा, 'इस सच को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है कि आप बच्चे पैदा नहीं कर सकते. समाज आपको अधूरा महसूस कराता है. खुद को इससे बाहर निकालने के लिए आपको ही इस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.'
महिलाओं के दिया मैसेज
शबाना ने बातचीत में आगे कहा कि सभी महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि उनका आत्म सम्मान उनके काम से ही पहचाना जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं खुद को रिश्तों के आधार पर ही मापती हैं, लेकिन पुरुष अपने काम और करियर के आधार पर खुद को मापते हैं. शबाना ने कहा, 'सभी के लिए काम और करियर ही लागू होना चाहिए.'
सौतेले बच्चों संग खुश थीं शबाना आजमी
गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से दूसरी शादी की. उन्होंने 1972 में हनी ईरानी संग शादी की, जो 1985 तक ही चल पाई. इस शादी ने उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. वहीं, शबाना ने दोनों ही बच्चों के साथ प्यार में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने एक बार सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में कहा था कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकतीं और उन्होंने बच्चा इसलिए गोद नहीं लिया क्योंकि वह अपने सौतेले बच्चों के साथ बहुत खुश थीं.