नई दिल्ली: जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए एक कीमत चुकानी पड़ती है, और वो क्या और कितनी बड़ी होगी ये तो वक्त के साथ ही पता चल पाता है. ऐसा ही टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के साथ भी है. इस शो में लंबे वक्त तक टिके रहना आसान नहीं होता. यहां काफी कुछ ऐसा होता है, जो कंटेस्टेंट्स के दिल-ओ-दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाता है. यही हाल 'बिग बॉस 15' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ भी हुआ है.
अब भी नॉर्मल होने की कोशिश कर रही हैं शमिता
हाल ही में शमिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस शो के बाद के बाद उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही है और वह अब भी नॉर्मल होने की कोशिश कर रही हैं. उनका कहना है कि वह अपनी जिंदगी में अभी भी पूरी तरह वापिस नहीं आ पाई हैं. शमिता ने बताया कि उन्हें पहले इस बात का एहसास भी नहीं था, लेकिन उन्हें अभी थोड़ा वक्त लग रहा है.
बर्थडे पर कहीं भागना चाहती थीं शमिता
शमिता ने कहा कि उन्हें लोगों के एक जगह इक्ट्ठा होने से अजीब सा महसूस होने लगता है. उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के बाद ही उनका जन्मदिन काफी करीब था, लेकिन उस समय वह इससे भागना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह एंजायटी की परेशानी से जूझ रही हैं और उन्हें शो में एंट्री करने के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई है.
डॉक्टर्स की मदद ले रही हैं शमिता
शमिता ने बातचीत में बताया कि वह किसी अच्छे डॉक्टर से मदद भी मांग रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि एंजाइटी एक अस्थायी फेज है और अब थोड़ा ध्यान रखने के बाद उन्हें काफी फायदा भी दिखने लगा है. दूसरी ओर शमिता के इस खुलासे से उनके चाहने वाले उन्हें लेकर थोडे़ परेशान हो गए हैं.
3 बार बिग बॉस का हिस्सा बनीं शिल्पा
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी सबसे पहले 'बिग बॉस 3' का हिस्सा बनी थीं. लेकिन उस समय उन्हें बहन शिल्पा शेट्टी की शादी के कारण बीच में ही इस शो को छोड़ना पड़ गया था. इसके बाद वह 'बिग बॉस ओटीटी' में पहुंचीं. यहीं पर ही उनकी और राकेश बापट की लव स्टोरी शुरू हुई. बाद में शमिता 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनीं. लेकिन टॉप में जगह बनाने के बाद उनका सफर शो में खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' का बदला रूप, डीपनेक ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अवतार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.