नई दिल्ली: शेखर सुमन इन दिनों संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड ग्रैंड वेब सीरीज 'हीरामंड- द डायमंड बाजार' को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस सीरीज से वह ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं. इसमें शेखर सुमन के साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी दिखाई देंगे. इसी बीच अब शेखर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस दौरान शेखर ने सालों बाद अध्ययन के साथ कंगना रनौत के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
बेहद बुरा था कंगना-अध्ययन का ब्रेकअप
कंगना और अध्ययन की पहली मुलाकात 2008 में आई फिल्म 'राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू' के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही ये रिश्ता प्यार में बदल गया. हालांकि, एक साल की डेटिंग के बाद ही कंगना और अध्ययन अलग हो गए. इसके बाद दोनों की ही तरफ से एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. ये ब्रेकअप इतना खराब था कि इस लड़ाई की गूंज पूरे देश में सुनाई दी. शेखर ने भी कंगना पर कई आरोप लगाए. वहीं, अध्ययन का आरोप था कि कंगना उन पर काला जादू करती हैं.
कोई नहीं चाहता ब्रेकअप
हाल ही में शेखर ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अब दोनों के बीच कोई गिले-शिकवे नहीं है. हम सभी जिंदगी के कई पड़ावों से गुजरते हैं. जो कुछ आज ठीक लगता है, हो सकता है कि वो कल गलत लगे. कोई नहीं चाहता कि वो एक रिश्ता रखे, ब्रेकअप हो और फिर यूं ही आगे बढ़ जाए. हर कपल यही चाहता है कि उनका रिश्ता हमेशा के लिए हो.'
नियति को ठहराया दोषी
शेखर सुमन ने अध्ययन और कंगना के बिगड़े रिश्ते के लिए सिर्फ नियति को दोषी ठहराया है. एक्टर ने कहा, 'भाग्य के कई रूप होते हैं, जिनका अनुसरण करना होता है. कंगना और अध्ययन जब तक साथ थे वो खुश थे और फिर अपने-अपने रास्ते चले गए. नियति यह पहले तय कर चुकी थी, इसलिए एक-दूसरे के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. कभी-कभी चीजें आवेश में हो जाती हैं, लेकिन व्यक्ति को पीछे मुड़कर हमेशा प्यार से ही देखना चाहिए.'
कंगना के राजनीति में शामिल होने पर क्या बोले शेखर
दूसरी ओर शेखर से जब कंगना के राजनीति में शामिल होने को लेकर कहा, 'हम इसी पर नहीं टिके हैं, न तो हमारा परिवार और न ही अध्ययन. यह उनके जिंदगी का एक चरण था. हम इस पर टिप्पणी करने वाले कोई नहीं होते. हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और बाकी लोग भी अपनी खुशी और संतुष्टि के लिए काम कर रहे हैं'
ये भी पढ़ें- फीमेल लीड फिल्मों को लेकर Kriti Sanon ने खुलकर की बात, बोलीं- 'निर्माताओं को पैसा लगाने से...'