नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने अपनी फिल्मों से नाम कमाया है और साथ ही कोरोना काल के दौरान से लॉकडाउन के समय उन्होंने लोगों की मदद की उसके बाद से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. फैंस उनपर जान छिड़कते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसकी वजह से तारीफ नहीं बल्कि रेलवे की तरफ से उन्हें नसीहत दी गई है, साथ ही लोगों ने भी उन्हें दोबारा ऐसा काम न करने की सलाह दी है.
सोनू का वीडियो वायरल
सोनू सूद कोरोना के बाद भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वह एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं. अब कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है,
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
जिसमें वह चलती ट्रेन में गेट पर बैठे दिख रहे हैं. उनके फैंस हमेशा की तरह तारीफ करते दिखे तो कुछ को इस तरह से सफर करना ठीक नहीं लगा. वहीं रेलवे ने भी एक्टर को नसीहत दे दी है.
रेलवे ने किया ट्वीट
रेलवे ने सोनू सूद की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, "प्रिय, सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है,
इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों के गलत संदेश पहुंच रहा है. कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं."
जीआरपी मुंबई ने भी लिया आड़े हाथ
सोनू सूद के इस तरह से ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने को लेकर मुंबई रेलवे ने भी कड़ा रिएक्शन दिया है. जीआरपी मुंबई रेलवे द्वारा सोनू के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "फुट बोर्ड पर सफर करना फिल्मों में ही 'मनोरंजन' का सोर्स होता है,
लेकिन असल जिंदगी में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें."
ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला की मां ने मांगी ऋषभ पंत के लिए दुआ, ट्रोलर्स बोले - दामाद लिखना भूल गई हैं!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.