कभी मुफ्त सेवाएं देने वाले सोनू सूद अब साइकिल पर बेच रहे हैं अंडे-ब्रेड, बोले- होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा पैसे

अभिनेता सोनू सूद जो भी करते हैं वो उनके चाहने वालों के लिए बड़ी बात ही होती है. सोनू को गरीबों का मसीहा कहा गया है, इसी बीच अब वह साइकिल पर अंडे और ब्रेड बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2021, 10:05 AM IST
  • सोनू सूद के चाहने वालों ने उन्हें मसीहा का नाम दिया है
  • सोनू को अब साइकिल पर अंडे-ब्रेड बेचते देखा गया है
कभी मुफ्त सेवाएं देने वाले सोनू सूद अब साइकिल पर बेच रहे हैं अंडे-ब्रेड, बोले- होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा पैसे

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल में लोगों की इतनी मदद की है, कि आज उन्हें मसीहा का ना दे दिया गया है. देश के कोने-कोने में उन्होंने लोगों की मदद के लिए अपनी सेवाएं पहुंचाई है. लॉकडाउन और कोरोना के हालात सुधरने के बाद भी वह लगातार लोगों की मदद के लिए खड़े दिखे. हालांकि, इस बार सोनू का एक अलग ही रूप लोगों के सामने आया है.

सोच में पड़े फैंस

सोनू के इस नए अंदाज को देख अब उनके सभी चाहने वाले इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उन्हें ये काम करने की जरूरत पड़ गई है. दरअसल, हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकिल पर अंडे और ब्रेड बेचते दिख रहे हैं. इसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी नई सुपरमार्केट खोल ली है, जिसका नाम 'सोनू सूद की सुपरमार्केट' है.

जानिए क्या है सोनू की सुपरमार्केट के सामान की कीमत

वीडियो में वह कह रहे हैं, "कौन कहता है कि मॉल बंद है? सबसे जरूर और महंगी सुपरमार्केट तो यहां हमारे पास तैयार है. देखिए मेरे पास सब कुछ है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

अंडा है जो 6 रुपये का है. इसके बाद ब्रेड है, बड़ी ब्रेड 40 रुपये की और छोटी ब्रेड 22 रुपये की है, पाव है और चिप्स भी हैं. जिसे भी चाहिए जल्दी ऑर्डर कीजिए मेरी डिलीवरी का वक्त हो गया है. और हां, होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा चार्ज लगेंगे."

फैंस को पसंद आता है हर अंदाज

वैसे, सोनू जो भी करते हैं वह उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. अब उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले सोनू ने अपनी एक वीडियो में कहा था वह जल्द ही अपनी नींबू पानी की दुकान खोलने वाले हैं, जिसका नाम वह 'सोनू सूद का नींबू पानी' रखेंगे.

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू

सोनू के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' और 'किसान' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा सोनू दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़