नई दिल्ली: डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR Movie) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा हुआ है. दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. लेकिन अब यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंसी हुई नजर आ रही हैं. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए इसके खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में पीआईएल तक दाखिल करवा दी गई है.
फिल्म पर लगे ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास दिखाया गया है, जिसे गलत तरीके से पेश किया है. अब 'आरआरआर' के खिलाफ यह पीआईएल पश्चिमी गोदावरी जिले के एक स्टूडेंट के द्वारा दर्ज करवाई गई है. छात्र का कहना है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है. सेंसर बोर्ड को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और कड़े कदम उठाने चाहिए.
अगली सुनवाई का इंतजार
इस मामले में जस्टिस वैंकटेशवर रेड्डी और उज्जवल भूयन द्वारा केस की सुनवाई की गई है. अब अगली सुनवाई का इंतजार है. दूसरी ओर फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर 'आरआरआर' की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, ऐसे में फिल्म की रिलीज का कितना इंतजार करना होगा इस पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी फिल्म
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में सिनेमाघर बंद किए जाने की वजह से पहले ही फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. यह फिल्म पहले 7 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने वाली थी. बता दें कि इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन भी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के लिए हिन्दी दर्शकों में और उत्सुकता और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर और महेश बाबू हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर ही किया आइसोलेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.