जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटे तक चली पूछताछ, EOW ने किए ये सवाल

जैकलीन सुबह करीब 11 बजे ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची थीं, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं कीं और सीधे अंदर चली गईं. उनके साथ उनके वकील भी थे. इस मामले में एक्ट्रेस का सामना उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी से हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2022, 10:47 PM IST
  • 8 घंटे तक चली जैकलीन से पूछताछ
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था तलब
जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटे तक चली पूछताछ, EOW ने किए ये सवाल

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक्ट्रेस 200 करोड़ रुपये की रंगदारी-सह-धोखाधड़ी मामले में पुलिस द्वारा आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय से निकल गईं. मामला करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जो इस समय जेल में बंद है.

जैकलीन का हुआ पिंकी ईरानी से सामना 

जैकलीन सुबह करीब 11 बजे ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची थीं, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं कीं और सीधे अंदर चली गईं. उनके साथ उनके वकील भी थे. इस मामले में एक्ट्रेस का सामना उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी से हुआ था. ईओडब्ल्यू इकाई ने प्रश्नों की एक लंबी सूची तैयार की थी. 

जैकलीन से पूछे गए ये सवाल

ईओडब्ल्यू के एक सूत्र ने कहा, 'उनसे चंद्रशेखर के साथ उसके संबंधों और ठग से मिले उपहार और पैसे के बारे में पूछा गया. ईरानी और फर्नांडीज दोनों का एक साथ आमना-सामना हुआ.' उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को चंद्रशेखर से कितना पैसा मिला है.

सूत्र ने कहा, 'हमने पूछा कि चंद्रशेखर एक ठग है, यह जानने के बाद भी वह उसके संपर्क में क्यों थीं. उसने अपने परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए उसकी मदद क्यों ली.' जैकलीन ने कथित तौर पर कबूल किया कि चंद्रशेखर ने उनके परिवार की मदद की थी. उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रशेखर ने उन्हें कुछ गिफ्ट भी दिए थे. 

ये है पूरा मामला

इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने इसी मामले में एक अन्य बॉलीवुड हस्ती नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी. चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर से कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है. पिछले साल अप्रैल में चंद्रशेखर को 2017 चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता शामिल थे.

ये भी पढे़ं- शहनाज गिल ने थामा इस मशहूर सिंगर का हाथ! खूब वायरल हो रहा है वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़