कोरोना काल में इस बीमारी से जूझ रहे थे सनी लियोनी के पति, पहली बार बयां किया दर्द

सनी लियोनी बेशक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. लेकिन उनके पति डेनियल वेबर को कम ही बात करते हुए देखा गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2021, 03:11 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के पति डेनियल वेबर कम ही मीडिया से बात करते हैं
  • अब डेनियल ने खुलकर बताया है कि कोरोना काल में उन्हें कैसी मुश्किलें झेलनी पड़ीं
कोरोना काल में इस बीमारी से जूझ रहे थे सनी लियोनी के पति, पहली बार बयां किया दर्द

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आखिरकार उन्हें दर्शकों के बीच पहचान हासिल हो चुकी है. सनी के हर अंदाज को उनके चाहने वालों के बीच काफी पसंद किया जाता है. सनी को अक्सर अपने तीनों बच्चों और पति डेनियन वेबर (Daniel Weber) के साथ वक्त बिताते देखा जाता है. सनी और डेनियल को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक कहा जाता है.

डेनियल वेबर ने बयां किया दर्द

सनी के पति डेनियल वेबर कम ही मीडिया के सामने आकर बात करते हैं. इस बार डेनियल ने अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कोरोना काल में वह किस तरह से अपनी हेल्थ से जूझ रहे थे. डेनियल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह पूरे कोरोना काल में अपने परिवार से नहीं मिल पाए.

कोरोना का पड़ा डेनियल पर बुरा प्रभाव

कोरोना काल हर शख्स के लिए बेहद मुश्किल रहा है. जहां एक ओर इस महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे में डेनियल का कहना है कि हर तरफ नजर आ रही त्राहि ने उन पर गहरा प्रभाव डाला है. फिलहाल डेनियल और सनी अपने बच्चों के साथ न्यूयॉर्क वाले घर में हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

डेनियल ने कहा, "इस महामारी ने चारों ओर हंगामा मचाया हुआ है. मैं भी लोगों की किसी न किसी तरह मदद करना चाहता था."

लोगों की मदद करना चाहते थे डेनियल

डेनियल वेबर ने आगे कहा, "जरूरी नहीं है कि मदद सिर्फ पैसों से ही की जाए. लोगों में उम्मीद बांधे रखना भी बेहद जरूरी है. कई लोग इस मुश्किल वक्त में उम्मीदें खो चुके हैं, ऐसे लोगों को जिंदगी की राह दिखना एक मानवीय कदम है, जो मैं भी करना चाहता था."

एंग्जाइटी के शिकार हो गए थे डेनियल

डेनियल ने कहा, "कोरोना काल में मैं खुद भी कितनी ही बार एंग्जाइटी का शिकार हुआ था और इस कारण बहुत परेशान भी रहा. मेरे लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे, वे गंभीर रूप से बीमार थे. पिछले 17 महीनों से मैं न्यूयॉर्क में अपने परिवार से भी नहीं मिल पाया. मैं भी इंसान ही हू्ं. अगर कोई इस समय कहे कि मैं कोविड से नहीं डरा तो यह झूठ होगा."

आज सिर्फ सर्वाइवल का सवाल उठता है

सनी के पति ने आगे कहा, "यह पैसों के बारे में नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने धनी हैं, यह सर्वाइवल का सवाल है. जिन लोगों के बहुत सारा पैसा है वो भी मर रहे हैं. इसी माहौल को देखते है हुए सभी को एंग्जाइटी हो रही है. हम सभी खुद को और अपनों को बचाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं."

2011 में हुई थी सनी और डेनियल की शादी

गौरतलब है कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 2011 में एक दूसरे से शादी की थी. आज ये 3 बच्चों के माता-पिता हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

कपल ने बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया है, जबकि दोनों बेटे नोह और अशर वेबर सेरोगेसी से हुए हैं. सनी अक्सर बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार किड्स पर भारी है अल्लू अर्जुन की बेटी, इनकी क्यूटनेट से नजरें हटाना है मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़