नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनकी अब तक की फिल्मों में सिर्फ बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए ही देखा गया है. कभी वह फैंस को अपनी दिलकश अदाओं का दीवाना बनाती हैं, तो कभी लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो जाते हैं. हालांकि, इस बार सनी एक अलग ही अंदाज में पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता
दरअसल, इन दिनों सनी अपनी अगली फिल्म 'शीरो' (Shero) को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अब उनकी इस फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सनी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. उनका यह लुक अब काफी पसंद किया जा. इसके बाद से ही फिल्म के लिए भी दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है. इस टीजर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी दिलचस्प भूमिका में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- इरफान खान हुए PGA अवॉर्ड से सम्मानित, किस बड़ी गलती ने कर दिया फैंस को निराश?
जख्मी हालत में दिखीं सनी
बता दें कि 'शीरो' एक साइकोलॉजिकल फिल्म है. इसमें हॉरर थ्रिलर का भी जबरदस्त तड़का लगा दिखेगा. टीजर में सनी को जख्मी हालत में देखा जा रहा है, जबकि सीढ़ियों पर एक बच्चा बैठा नजर आ रहा है.
सनी की यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाने वाली है.
सनी ने शेयर किया टीजर
सनी ने इस टीजर को इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनने पर मैं बहुत उत्साहित हूं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, इसे 4 भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाने वाला है.' हालांकि, फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
सनी को मिल रही है तारीफें
सनी का यह लुक अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस जमकर सनी की तारीफें कर रहे हैं, वहीं फिल्म के लिए भी काफी बेताबी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- होली के रंग में डूबे शाहरुख और गौरी खान ने किया जबरदस्त डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.