ड्रग्स मामले में NCB ने किया सुशांत के करीबी दोस्त कुणाल जानी को गिरफ्तार, काफी समय से था फरार

सुशांत का ड्रग्स केस का एंगल सामने आने के बाद से कई बॉलीवुड सितारों से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह जैसी कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 30, 2021, 01:24 PM IST
  • सुशांत के दोस्त कुणाल को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
  • ड्रग्स केस में अब तक और भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं
ड्रग्स मामले में NCB ने किया सुशांत के करीबी दोस्त कुणाल जानी को गिरफ्तार, काफी समय से था फरार

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले में मुंबई के खार इलाके से एक्टर के करीबी दोस्त और होटल व्यवसायी कुणाल जानी को गिरफ्तार किया है. 

एनसीबी ने सुशांत के करीबी दोस्त को किया गिरफ्तार 

सुशांत के निधन के ड्रग्स मामले में एनसीबी ने होटल व्यवसायी कुणाल जानी को मुंबई के खार एरिया से गिरफ्तार किया है. कुणाल, सुशांत का करीबी दोस्त है और काफी समय से फरार था.

ये भी पढ़ें- Sanak Release Date: फिर अपने एक्शन से दिल जीतेंगे विद्युत जामवाल, इस दिन OTT पर दस्तक देगी फिल्म

फिलहाल एनसीबी लगातार सुशांत के मामले में जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इससे पहले एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें- 'जी कॉमेडी शो' में धमाल मचाएंगी उर्मिला मातोंडकर, डांसिंग स्टाइल से होश उड़ाने के लिए तैयार

याद दिला दें कि सुशांत का ड्रग्स केस का एंगल सामने आने के बाद से कई बॉलीवुड सितारों से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे. 

14 जून को सुशांत अपने घर पर मृत पाए गए थे

बता दें कि पिछले साल 14 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. दिवंगत अभिनेता सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसमें से पहला नाम उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का था. वहीं दूसरा नाम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) का था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़