नई दिल्ली Tamannaah Bhatia: पैन-इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया ने अपने कॉलेज का दौरा किया और एक्टिंग के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए अपनी मातृ संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया.एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब-सीरीज 'जी करदा' में देखा गया था, वह यंग एडल्ट्स को पसंद आई. उन्होंने इस सीरीज की सक्सेस का जश्न अपने मुंबई स्थित अल्मा मेटर आर.डी. नेशनल कॉलेज में मनाया.
तमन्ना भाटिया ने किया डांस
एक्ट्रेस ने ढोल की थाप पर नाचते हुए शानदार एंट्री करते हुए फैकल्टी और छात्रों को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और एक छात्रा के रूप में अपने किस्से साझा किए, जिससे माहौल गर्मजोशी और पुरानी यादों से भर गया. एक्ट्रेस ने छात्रों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन और सलाह दी.
कॉलेज में किया डांस
अपने कॉलेज में वापस आकर और 'जी करदा' के लिए जबरदस्त प्रतिक्रियाओं पर तमन्ना ने कहा, "'जी करदा' के लिए हमें जो प्यार और सराहना मिली है, उसे देखकर मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं. लावण्या का किरदार निभाना बेहद अच्छा रहा, मुझे बहुत अच्छा लगा मैं अपने कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के साथ इस पल का जश्न मना रही हूं." उन्होंने आगे कहा, "इस बात से मुझे काफी खुशी होती है कि 'जी करदा' को फैंस अभी भी पसंद कर रहे है. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और इस खूबसूरत अनुभव का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का दिल से आभार."
फिल्म की क्या है कहानी
यह शो बचपन के सात दोस्तों की कहानी बताता है जो बड़े होते हैं और महसूस करते हैं कि 30 साल की उम्र में जीवन वैसा नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था.
अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह हुसैन दलाल, अरुणिमा शर्मा और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है.
इसमें तमन्ना, आशिम गुलाटी, सुहैल नैय्यर, आन्या सिंह, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें: होली पार्टी की एक गलती मोनिका बेदी के करियर पर पड़ गई भारी, 'करण अर्जुन' में मिला था बड़ा मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप