मुंबई: मरजावां एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की रिपोर्ट 13 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से एक्ट्रेस क्वारंटीन में है. वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन (Aadar Jain) की आगामी कॉमेडी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट किया गया है.
टीजर देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म लाफ्टर से भरी होगी. फिल्म 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जा रही है. आदर की यह डेब्यू फिल्म नहीं है इससे पहले एक्टर फिल्म कैदी बैंड में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और राधिका आप्टे में से कौन बनेंगी राखी सावंत?
फिल्म को न दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया था और न ही फिल्म समीक्षकों ने, 2017 के लंबे समय बाद आदर दोबारा फिल्म में नजर आने वाले हैं.
रणबीर और करीना के हैं कजिन
आदर जैन का जन्म 5 अगस्त 1994 को मुंबई में रीमा कपूर और मनोज जैन के घर में हुआ था. आदर के बड़े भाई का नाम अरमान जैन है, अरमान भी फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आ चुके हैं. आदर जैन राज कपूर-कृष्णा कपूर के पौते हैं.
आदर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के फुफेरे भाई हैं.
ये भी पढे़ं-अपनी-अपनी लेडी लव के साथ डिनर डेट पर पहुंचे Ali Gony और Rahul Vaidya.
तारा संग रिश्ते को लेकर गंभीर
तारा और अरमान लंबे समय से डेट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में तारा ने बताया था कि उनकी और आदर की पहली मुलाकात 2018 की दिवाली पार्टी में हुई थी. इसके साथ ही तारा ने खुलकर बताया था कि उन्हें आदर के साथ समय स्पेंड करना अच्छा लगता है.
तारा और आदर (Aadar jain and Tara Sutaria) को अकसर साथ देखा जाता है. आदर के भाई अरमान जैन की शादी के मौके पर तारा-आदर का रिश्ते पर मुहर लगी. इससे पहले दोनों अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी, मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी, तारा की फिल्म 'मरजावां' की स्क्रीनिंग, मुंबई में यू2 के कॉन्सर्ट जैसे मौकों पर साथ नजर आए थे.
हैलो चार्ली का टीजर
अमेजन प्राइम वीडियो पर बुधवार को हैलो चार्ली का टीजर जारी हो गया है. इस टीजर में आदर जैन एक छोटे शहर के एक युवा सरल व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है. जिसे मुंबई से दीव में एक गोरिल्ला ट्रांसफर करने का काम दिया गया है.
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म रिलीज को तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ हमारे लंबे असोसिएशन में एक और एडिशन है.
इसके साथ ही सुब्रमण्यम ने कहा कि यह पूरे दिल से बनाई गई फिल्म है, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है और एन्जॉय कर सकता है. फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, हमारे पास अमेजन प्राइम वीडियो के साथ कई प्रोजेक्ट्स हैं. हैलो चार्ली हमारी पहली फीचर फिल्म होगी.
इस अद्भुत कॉमेडी और मनोरंजन के साथ हम सिनेमा को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं और कॉमेडी स्पेस में हमारी रचनात्मक ²ष्टि को उजागर करने के लिए तैयार हैं. हमें इस प्यारी कहानी को पेश करने में अत्यंत खुशी हो रही है.
जो परिवार और बच्चे के अनुकूल दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. मुझे आशा है कि दर्शक इसे देख कर उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने बनाने में आनंद लिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.