नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. दरअसल, दिग्गज एक्टर एम बलैया (M Balayya) का निधन हो गया है. उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने 94 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने हैदराबाद में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. अब एक्टर के निधन से फिल्मी हस्तियों के बीच भी शोक की लहर छा गई है.
फिल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
अब दिग्गज एक्टर को सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि दी जा रही है. अमरावती के चावुपाडु में जन्में बलैया ने चेन्नई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त थिएटर भी बिताया. इसके बाद दिग्गज एक्टर ने फिल्मों की ओर रुख कर लिया. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
इस फिल्म से शुरू हुआ था करियर
पिछले कुछ समय में उनके किरदारों को काफी सराहना हासिल हुई थी. उन्हें इंडस्ट्री में कैरेक्टर रोल्स के लिए जाना जाता है. बलैया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'एथुकु पाई एथु (Ethuku Pai Ethu)' से की थी. उन्होंने एक्टर के अलावा निर्माता, निर्देशक और स्टोरी राइटर के तौर पर भी तेलुगू इंडस्ट्री में काम किया.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं बलैया
बलैया ने एक्टर के तौर पर 'बोबिली युधम', 'पलनती भक्त' 'कन्नप्पा' और 'मल्लेश्वरी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की. वहीं, निर्माता के तौर पर उन्होंने 'नेरामु शिक्षा', 'ओरिकी इचिना माता' और 'चेलेली कपूरम' जैसी फिल्में बनाईं. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर 'पसुपु ताडु', 'निजाम चेबिटे नेरामा' और 'पुलिस अल्लुडु' जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं.
ये भी पढ़ें- Oscar ने विल स्मिथ पर लगाया 10 साल तक बैन, एक्टर के रिएक्शन ने किया हैरान