नई दिल्ली: अपने दो सक्सेसफुल सीजन के बाद एक बार फिर ट्रिपलिंग का सीजन 3 सबके दिलों पर छाने कि लिए तैयार है. ऐसे में ट्रिपलिंग सीजन 3 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद चंचल, चितवन और चंदन की उथल पुथल मचाने वाली तिकड़ी नजर आने वाली है.
पिछले सीजन से नया सीजन
अगर पिछला सीजन आपको याद होगा तो उसमें चंचल अपने घराने से भाग जाती है, चितवन और चंदन के साथ वो अपने माता-पिता से मिलने पहुंचती है. इस सीजन की शुरउात भी कुछ ऐसे ही हुी है. चंदन वीडियो कॉल पर अपने भाई बहन को बताया है कि वो घर जा रहा है.
पहाड़ों की सैर
अब रोड ट्रिप हो और वो भी चंदन के साथ तो कोई न कोई गड़बड़ घोटाला तो होगा ही. ऐसे में ना टैक्सी ना गाड़ी. तीनों भाई बहन एक ही स्कूटर पर लदकर ट्रैवल करते हैं. ढलान का एक सीन बेहद मजेदार है जिसमें चितवन कहता है कि ये गाड़ी अपने आप चल रही है. ठंड से तीनों की कंपकंपी छूट रही होती है.
माता-पिता के साथ ट्रैक
तीनों भाई बहनों की इस कहानी में माता-पिता का ट्विस्ट आ गया है. तीनों इस बार मम्मी-पापा के साथ मिलकर ट्रेकिंग पर जाने वाले हैं. ऐसे में ट्रिप काफी खास होने वाली है. सुमित व्यास ने इसकी कहानी लिखी है. इस सीजन को नीरज ने डायरेक्ट किया है वहीं इससे पहले के दो सीजन को समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें: अंजलि अरोड़ा ने पहनी लाल साड़ी, जानिए किसे लुभाने के लिए हुई हैं सज धजकर तैयार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.