नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से उर्वशी रौतेला को काफी ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल होने की वजह ऋषभ पंत और उनके अफेयर की अफवाह. ऐसे में एक्ट्रेस का बयान सामने आया है कि RP मेरे को-एक्टर हैं जिनका नाम राम पोथिनेनी है न कि ऋषभ पंत. 'मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी कि ऋषभ पंत को भी RP कहा जात है'. बता दें कि उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिस्टर RP उनके होटल की लॉबी में इंतजार करते रहे और उन्हें बार-बार मिलने के लिए बुला रहे थे.
लोगों ने फैलाई झूठी बातें
उर्वशी रौतेला इस पर सफाई पेश करते हुए कहा कि 'इस संबंध में जो ज्यादातर बातें पेश की गई वो झूठी थीं. लोग हमेशा चीजें मान लेते हैं और उसके बारे में लिखते हैं. जो लोग इस तरह की अफवाहों में विश्वास करते हैं उन्हें थोड़ा सोच विचार करने की जरूरत है. अगर कोई यू ट्यूबर कुछ कह रहा है इसका मतलब ये नहीं कि आप उस पर सीधा विश्वास कर लें.'
किया जा रहा है ट्रोल
वर्ल्ड कप के समय जब उर्वशी रौतेला ने फ्लाइट की तस्वीरें डाली तो उनपर ढेरों मीम बने. लोग उन पर तंज कसने लगे कि वो एक स्टॉकर हैं ऋषभ पंत का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गईं. ऐसे में उर्वशी ने लिखा कि कोई उनकी परवाही नहीं करता है ना ही उन्हें सपोर्ट करता है. जो भी देश को रिप्रेजेंट करता है उसे सम्मान मिलना चाहिए चाहे वो क्रिकेटर हो या एक्टर.
क्रिकेट और एक्टिंग की जाती है तुलना
ऐसे में उर्वशी रौतेला ने बताया कि हमने अकसर देखा है कि क्रिकेटर्स को एक्टर्स की तुलना में ज्यादा इज्जत दी जाती है. क्रिकेटर्स एक्टर्स से ज्यादा कमाई भी करते हैं. ये चीजें मुझे परेशान करती हैं. मैं ये समझती हूं कि वो देश के लिए खेलते हैं लेकिन एक्टर्स ने भीदेश के लिे बहुत कुछ किया है. मैंने भी कई बार देश को रिप्रेजेंट किया है. मुझे इस तरह के बेतुके कंपेरिजन पसंद नहीं.
ये भी पढ़ें: Pathaan New Poster: इंतजार खत्म! 55 दिनों बाद पर्दे पर दिखेंगे शाहरुख खान, अपनी पलटन संग आएंगे नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.