नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उनका स्ट्रांग रेफरेंस प्वाइंट उनके 'जुग जुग जीयो' के को-स्टार अनिल कपूर थे. वरुण ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "शुरुआत में अज्जू के बारे में जानना कि वह कैसे बात करेगा, कैसे चलेगा और बहुत कुछ... जैसा कि मैंने कहा था कि यह किरदार मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है, इसलिए मुझे लग नहीं रहा था कि मैं इस किरदार में खुद को फिट बैठा पाऊंगा या नहीं."
ऐसे मिला इंस्पिरेशन
"मुझे पता था कि किरदार बहुत अलग है, एक बार मैं नितेश के साथ रिहर्सल कर रहा था, मैं जो लाइन कह रहा था, उसने वही लाइन कही, लेकिन धीमी गति से. इस तरह मुझे अपने किरदार के लिए बात करने की लय मिली और सब कुछ आसान हो गया."
अच्छे इंसान के साथ काम करना होता है आसान
वरुण ने कहा,"मैं महसूस करता हूं कि किसी जगह पर आना और यह कहना बहुत अच्छा है कि 'मैंने यह किया और वह किया', लेकिन जब आप किसी अच्छे व्यक्ति के साथ काम कर रहे होते हैं तो आपका काम आसान हो जाता है."
अनिल कपूर थे मेरे स्ट्रांग रेफरेंस
उन्होंने आगे कहा, "मेरे किरदार के लिए मेरे पास एक स्ट्रांग रेफरेंस है. अनिल कपूर को उनकी नकल करना पसंद नहीं है लेकिन मैंने अभी-अभी उनके साथ काम किया है इसलिए उनके व्यक्तित्व को जानता हूं. उनका एक हिस्सा जो मुझे पसंद है, वह मजाक करना.'' 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें: Aamna Sharif Birthday: कभी मासूम कशिश, तो कभी कोमोलिका बन आमना शरीफ ने जीता फैंस का दिल, इस फील्ड में कमाना चाहती थी नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.