'अपनी साड़ी के पिन हटाओ...', दशकों बाद हेमा मालनी ने उजागर किया हिंदी सिनेमा का काला राज

Hema Malani: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालनी कई सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. चाहे रीयल लाइफ हो या पर्दे पर फैंस उनकी एक झलक को हमेशा बेताब रहते हैं. अभिनेत्री ने हाल में ही हिंदी सिनेमा के काले चेहरे को उजागर किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jul 10, 2023, 10:26 AM IST
  • हेमा मालनी ने बताया सच
  • फिल्ममेकर ने की एक्ट्रेस से बेतुकी डिमांड
'अपनी साड़ी के पिन हटाओ...', दशकों बाद हेमा मालनी ने उजागर किया हिंदी सिनेमा का काला राज

नई दिल्ली:Hema Malani: हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) कुछ समय से फिल्मों से दूर और राजनीति में लगातार काम करती दिख रही हैं, इस चीज का उनकी फैन फॉलोइंग में असर नहीं पड़ा है. आज भी उनकी अदाओं पर लाखों लोग अपना दिल हार बैठते हैं. इस वक्त हेमा मालिनी का लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं, जिसमें उन्होंने एक फिल्ममेकर की काली करतूतों का कच्चा चिठ्ठा खोला है.

हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा

हेमा मालिनी ने हाल में ही इस इंटरव्यू दिया. एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को की यादें ताजा की. इसी दौरान हेमा ने फिल्ममेकर का नाम लिए बिना बताया कि, 'एक बार मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तभी वो फिल्ममेकर मेरी साड़ी के पल्लू पर लगी हुई पिन को हटवाने की कोशिश में लग गए, ताकि साड़ी का पल्लू सरक कर नीचे गिर जाएगा. ये सब देख मैंने उन्हें कहा कि पिन हटाने से पल्लू गिरेगा, तो उन्होंने कहा कि यही तो हम चाहते हैं...'

‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ से जुड़ा किस्सा किया शेयर

अपने इस लेटेस्ट इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ को लेकर भी चौकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जीनत अमान से पहले ये फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी. इसके लिए राज कपूर उनके पास आए और बोले कि मैं जानता हूं कि तुम ये फिल्म करने के लिए हां नहीं कहोगी,

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम ये करो. हेमा मालनी ने बताया कि तब मेरे साथ मेरी मां भी थी और फिल्म की कहानी जानने के बाद में मैंने इसमें काम करने से मना कर दिया था.

एक से बढ़कर एक फिल्मों में हेमा मालनी ने किया काम

हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में की थी. लगभग पांच दशक के लंबे करियर में एक्ट्रेस ने 100 से भी ज्यादा बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. फिर बड़े पर्दे पर शोहरत पाने के बाद साल 2004 में हेमा ने राजनीति में किस्मत आजमाई और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. अब वो मथुरा से लोकसभा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. 

इसे भी पढ़ें: 'लस्ट स्टोरी' के बाद Karan Johar संग विक्की कौशल फिर करेंगे काम, सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरेंगे जलवा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़