नई दिल्ली: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 19Aug: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों धमाल पर धमाल देखने को मिल रहा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी TRP लिस्ट में बना हुआ है. पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि अनीशा की छत से गिरने की वजह से मौत हो जाती है. ऐसे में बिरला परिवार अनीशा की मौत के लिए कायरव को जिम्मेदार मानते हैं. वहीं महिला अक्षरा को काफी खरी-कोटी सुनाती है. इसके बाद वह अभिमन्यु से कहती है कि अक्षरा एक दिन तुम्हें भी छोड़कर चली जाएगी. शो में ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं हुई हैं.
अभिमन्यु को सर्जरी के लिए राजी करेगी अक्षरा
अनीशा की मौत के बाद परिवार वालें अक्षरा को काफी खरी-खोटी सुनाते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटती है. वह अभिमन्यु को सर्जरी के लिए मनाती है. अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि अनीशा की भी यही इच्छा कि अभि जल्द से जल्द सर्जरी करवाए. अभिमन्यु अक्षरा की बातों कोई भी जवाब नहीं देता है.
अक्षरा का सपोर्ट करेगी मंजरी
बार-बार महिमा अक्षर को अनीशा की मौत के लिए दोषी ठहराती है. महिला मंजरी से अक्षरा के बारे में बोलती है कि इसे परिवार की जरा सी भी चिंता नहीं है. मुझे तो डर है कि कहीं अक्षरा अभिमन्यु का गलत फायदा न उठाए. इस बात को सुन मंजरी भड़क जाती है. जिसके बाद वह महिमा से कहती है कि सच केवल दो लोगों को पता है, जिसमें से एक रहा नहीं और एक को हम सुनना नहीं चाहते हैं. अदालत ने अब तक कोई फैसला देते हुए किसी को भी दोषी नहीं बताता है तो हम किसी को दोषी कैसे बता सकते हैं.
जेल से भागेगा कायरव
कायरव दोषी नहीं है लेकिन फिर भी वह जेल में रहता है, वहां उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है. ऐसे में वह जेल से भागने का फैसला लेता है. कायरव के जेल से भागने की बात बिरला परिवार को पता चलती है कि कायरव जेल से भाग गया है, वे लोग गोयनका फैमिली को खरी-खोटी सुनाती हैं. वहीं महिमा अक्षरा के मायके पहुंच जाती है. जिसके बाद वह उन लोगों से बोलती है कि कायरव को घर से बाहर निकालों. वहीं हर्ष और आनंद भी कहते हैं कि कायरव ही दोषी था, तभी तो वह जेल से भाग गया.
इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने सन्यासी बनने के लिए छोड़ा 27 साल का करियर, चलीं हिमालय की ओर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.