YRKKH Upcoming Twist: अभीर से दूर होगा अभिमन्यु, बेटे के लिए अक्षरा करेगी हदें पार

YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. आरोही अभिमन्यु को अभीर का सच नहीं बताती है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2023, 05:27 PM IST
  • अभिमन्यु को अक्षरा सुनाएगी खरी-खोटी
  • अभीर से हमेशा के लिए दूर होगा अभिमन्यु
YRKKH Upcoming Twist: अभीर से दूर होगा अभिमन्यु, बेटे के लिए अक्षरा करेगी हदें पार

नई दिल्ली: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों अक्षरा अजीब बर्ताव कर रही है. अभीर को बचाने के लिए अभिमन्यु ने अपनी जान दाव में लगा दी, वह अभिमन्यु को ही उसकी जान खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार मानती है. 

अभिमन्यु ने दाव पर लगाई जान 
अभिनव समझाने की कोशिश करेगा कि दिल वाले सर जी की इसमें कोई गलती नहीं थी, वह उल्टा कहेगी कि आप भी अभिमन्यु का ही साथ दे रहे हैं. अक्षरा अब अभीर को US ले जाने की जिद करती है. वह किसी से बातचीत किए बिना अभीर के सारे पेपर अस्पताल से ले जाएगी. जब अभिनव उन कागजों के बारे में सवाल करेगा तो वह बोलेगी कि वह अभीर का इलाज US से कराएंगी. 

अक्षरा करेगी ये गलती 
यह सब सुनकर अभिमन्यु बोलता है कि जूनियर को कोई कहीं नहीं लेकर जाएगा. इसके बाद अक्षरा बोलती है कि अभीर का इलाज कब और कहां कराना है तो इसका फैसला उसके मम्मी-पापा लेंगे. कोई अजनबी नहीं. यह सुनकर अभिमन्यु परेशान हो जाएगा. वह अकेले में दुआ करेगा कि आज के बाद शायद ही वह कभी जूनियर से मिल पाएगा. 

क्या अभीर का सच पता चलेगा अभिमन्यु 
आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु को क्या पता चलेगा कि अभीर उसका बेटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंजरी को जल्द ही पता चलेगा कि अभीर अभिमन्यु का बेटा है. वह अभीर को बिरला हाउस में लाने के लिए लीगल लड़ाई भी लड़ेगी. 

इसे भी पढ़ें:  कपिल शर्मा पर महिमा चौधरी ने किया ये बड़ा खुलासा, इस मुश्किल वक्त में की थी मदद 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़