मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद जैसे ही ड्रग्स से जुड़े तार सामने आई तब से इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जुटी हुई है. मुंबई पहुंची NCB के हाथ लगातार कई बड़े नाम लगते जा रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) को भी NCB ने समन भेजा है.
Actor Arjun Rampal reaches Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai, Maharashtra. He has summoned by the agency to appear before it for questioning in a drug case. pic.twitter.com/5qzDJ7Ers9
— ANI (@ANI) December 21, 2020
एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स और उनके भाई से भी NCB ने पूछताछ की है जिसके बाद आज खुद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) NCB के सामने पहुंचे हैं. आज सुबह करीब 10-11 बजे के बीच एक्टर NCB ऑफिस पहुंचे.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को फैंस ने दिया भारतीय Kylie Jenner का नाम.
बता दें कि इससे पहले अर्जुन को 16 दिसंबर को NCB दफ्तर बुलाया गया था लेकिन एक्टर किसी पर्सनल वजहों से उस दिन ऑफिस नहीं पहुंच पाए थे जिसके बाद उन्होंने दोबारा पेश होने की मोहलत मांगी थीं. इससे पहले भी एक्टर से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन उनके बयान में विरोधाभास होने की वजह से उन्हें दुबारा समन भेजकर जांच के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-Birthday Special: साउथ की यह हॉट एक्ट्रेस कर चुकी हैं Virat Kohli को डेट.
बता दें कि NCB ने करण जौहर (Karan Johar) को भी समन भेजा है ताकि उनसे महत्तवपूर्ण जानकारी मिल सके. करण (Karan Johar) की पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें कई सितारें नशे में दिख रहे थे. इन सितारों की लिस्ट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), वरुण धवन (Varun Dhawan), शकुन बत्रा (Shakun Batra), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) शामिल थे. इस वीडियो के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर करण जौहर से पूछताछ की मांग कर रहे थे और आखिरकार NCB ने करण को समन भेज दिया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234