मुंबई: अजय देवगन की मूवी तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने शानदार कमाई की है. जहां एक ओर तानाजी के साथ रिलीज हुई फिल्म को असफलता हाथ लगी वहीं तानाजी ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. इस मूवी के डायरेक्टर ओम राउत हैं. पिछले 9 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तानाजी का जलवा बरकरार है. नौवे दिन तक मूवी ने कुल 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अजय देवगन स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कलेक्शन ग्राफ बढ़ाते जा रही है. बता दें पहले हफ्ते में ही मूवी का कलेक्शन लगभग 100 करोड़ तक पहुंच गया था.
फिल्म 'छपाक' ने 'तानाजी' के सामने टेके घुटने, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशिल ट्वीटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी है. तानाजी द अनसंग वॉरियर के नौवें दिन का कलेक्शन साझा किया है. फिल्म ने नौवें दिन शनिवार को 16.36 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 145.33 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. यानी रविवार के कलेक्शन के बाद तानाजी का कलेक्शन 150 करोड़ के पार होगा. इसके अलावा मूवी ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को 10.06 करोड़ का कलेक्शन किया था.
10 जनवरी को फिल्म हुई थी रिलीज
10 जनवरी को रिलीज तानाजी ने पहले दिन पिछले शुक्रवार को 15.10 करोड़ से ओपनिंग की थी. शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़, गुरुवार को 11.23 करोड़ और अब शुक्रवार को 10.06 करोड़ का बिजनेस किया है.
सारा से ज्यादा सर्चिंग में आ रही है 'लव आज कल' में मौजूद यह अभिनेत्री, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
फिल्म की कहानी
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' 17वीं सदी पर आधारित एक युद्ध को बयान कर रहीं है. फिल्म की पूरी कहानी तानाजी मालसुरे पर आधारित है. तानाजी छत्रपति शिवाजी के महान योद्धाओं में से एक थे. और इन्हें ''सिन्हा'' के नाम से भी जाना जाता है. इसमें दिखाया गया है कैसे तानाजी ने बहादुरी के साथ मुगलों का युद्ध में सामना किया और वीरगति को प्राप्त हुए.