मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ Tweet करना पड़ेगा अब Kunal Kamra को भारी

मशहूर कॉमेडियन और यू-ट्यूबर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) लगातार राष्ट्रीय प्रतीकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोलते नजर आते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2020, 07:59 PM IST
  • कुणाल का यह ट्वीट, ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ
  • कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट ऐक्ट 1975 की धारा 15 के तहत की जाएगी कार्रवाई
  • आपत्तिजनक ट्वीट के बाद दो छात्रों और दो वकीलों ने की दी कार्रवाई की मांग
मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ Tweet करना पड़ेगा अब Kunal Kamra को भारी

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और यू-ट्यूबर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) लगातार देश और देशहित  के खिलाफ सोशल मीडिया पर बकवास करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार कुणाल को भारत के चीफ जस्टिस के खिलाफ बोलना महंगा पड़ सकता है.

दरअसल देश के मुख्य न्यायाधीश ने एक पत्रकार को जमानत दी थी जिसका विरोध करते हुए कामरा ने चीफ जस्टिस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद लोगों ने इसका भारी विरोध करना शुरू किया. लेकिन तमाम विरोध के बाद भी कामरा ने ट्वीट को डिलीट या हटाने से इंकार कर दिया.

बता दें कि उनकी इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद दो छात्रों और दो वकीलों ने कामरा के खिलाफ अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर अवमानना का केस चलाने की अनुमति मांगी थी. जिसकी अनुमति वेणुगोपाल ने दे दी है.

सुशांत को अवॉर्ड शो में ट्रिब्यूट देंगी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड!, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

कुणाल कामरा ने यह ट्वीट 11 नवंबर को की थी. अटॉर्नी जनरल ने इस संबंध में कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट ऐक्ट 1975 की धारा 15 के तहत उनपर कार्रवाई की अनुमति दी है. कामरा पर अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू की गई है. इतना ही नहीं कामरा के इस ट्वीट का विरोध भारतीय राजनीतिक दलों ने भी की है. 

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने ट्विटर की पॉलिसी हेड महिमा कौल से भी इस पर कड़े शब्दों में सवाल-जवाब किए हैं. इस समिति में मीनाक्षा लेखी के साथ कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा भी शामिल थे. कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस ट्वीट की निंदा की है. कुणाल का यह ट्वीट ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

 

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़