नई दिल्लीः हर साल तमाम तरह के विवादों से घिरा रहने वाला IPL इस बार बायो बबल से घिरा है. इसके सीजन में कुछ दिलचस्प पहलू सामने न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार IPL छोड़कर खिलाड़ियों का जाना सुर्खियों में बना हुआ है. सीजन शुरू होने से पहले से चल रहा यह सिलसिला मैच के बीच में अब तक जारी है. सामने आया है कि CSK (Chennai Super Kings) को एक और बड़ा झटका लगा है.
देश लौट रहे हैं ब्रावो
जानकारी के मुताबिक, खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उसके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ग्रोइन इंजुरी (Groin Injury) की वजह आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए.
csk के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने बताया है कि ब्रावो को राइट ग्रोइन में ग्रेड-1 टीयर है और वो 22 अक्टूबर को अपने देश लौट जाएंगे.
17 अक्टूबर के मैच में लगी थी चोट
37 साल के ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ 17 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट लगी थी. इस चोट के कारण वह सीएसके के लिए अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ नहीं खेल सके थे. सीएसके वह मैच 7 विकेट से हार गई थी.
Champion's message to the Super Fans as he bids adieu. Take care DJ! @DJBravo47 #Yellove pic.twitter.com/pHFnkHLQzq
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 21, 2020
सबसे नीचे है CSK
इस सीजन में ब्रावो ने सीएसके के लिए सिर्फ 6 मैच खेले और 7 रन बनाने के अलावा 6 विकेट हासिल किए. चेन्नई टीम का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस टीम ने 10 मैचों से सिर्फ 6 अंक जुटाए हैं और अभी 8 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है. शारजाह में शुक्रवार को सीएसके का सामना मुम्बई इंडियंस से होना है.
यह भी पढ़िएः युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने माधुरी बन जीता लोगों का दिल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...