क्या दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच चल रही है अनबन?

बॉलीवुड के बिंदास कपल के बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने दीपिका की बिल्डिंग में ही दूसरा घर खरीदा है जिससे दोनों के बीच मनमुटाव होने की बात कही जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2020, 03:48 PM IST
    • रणवीर और दीपिका के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के लगाए जा रहे हैं कयास
    • दीपिका की बिल्डिंग में रणवीर ने भी लिया घर
क्या दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच चल रही है अनबन?

मुंबई: साल 2018 में परिणय सूत्र में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच तनाव होने की खबरें बताई जा रही है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन रणवीर के उसी बिल्डिंग में दूसरा घर लेने से जिसमें दीपिका पहले से ही रह रही हैं के बाद कई सवालों को खड़ा कर दिया है. 

कैमरे को देख जाह्नवी कपूर बनीं शर्मीली, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रणवीर सिंह ने मुंबई के प्रभादेवी इलाके के Beaumonde बिल्डिंग में घर लिया है. रणवीर ने ठीक उसी जगह दूसरा घर लिया है जहां दीपिका उसी बिल्डिंग में पहले से ही 26वां फ्लोर पर रहती हैं. दीपिका इस बिल्डिंग में 2010 से ही रहती आ रही हैं. फिर सवाल यह उठ रहे हैं कि उसी बिल्डिंग के 14वां फ्लोर पर रणवीर सिंह को घर लेने की जरूरत क्यों पड़ी? खबरों की मानें तो पिछले काफी समय से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच अनबन भी चल रही थी. अब जबकि इसी बिल्डिंग में दो अलग-अलग अपार्टमेंट हैं तो कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह उनकी आपसी अनबन का ही नतीजा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर ने यह घर अपने माता-पिता के लिए लिया है, जहां रणवीर दीपिका के साथ 26वें फ्लोर पर रहेंगे वहीं रणवीर के माता-पिता 14वें फ्लोर पर रहेंगे. रणवीर ने यह घर 3 सालों के लिए रेंट पर लिया है जिसके लिए पहले 2 साल के 7 लाख 25 हजार रुपये किराये देंगे और तीसरे साल 7 लाख 97 हजार का किराया भरना पड़ेगा. सूत्रों की मानें तो यह घर रणवीर के पिता जगजीत सिंह भावनानी के नाम पर ही लिया गया है जिसका डिपॉजिट अमाउंट तकरीबन 45 लाख रुपये दिया जा चुका है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़