मुंबई: मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई Bollywood का ठिकाना है, बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों का नशेड़ी रूप सामने आ रहा है. एक के बाद एक कई जाने माने फिल्म स्टार्स के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हो रहा है. NCB लगातार छापेमारी कर रही है, इसी बीच ड्रग पैडलर के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची NCB की टीम पर हमला हो गया.
समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर हमला
नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम को मिलाकर 5 लोगों पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में ड्रग्स पेड़लर्स के एक ग्रुप ने अटैक कर दिया. जानकारी के मुताबिक ये करीब 60 लोगो की भीड़ थी. इस हमले में NCB के 2 अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
Breaking : @narcoticsbureau के जोनल डायरेक्टर को समीर वानखेड़े पर हमला, ड्रग्स पेडल को पकड़ने गई थी NCB की टीम@OfficeofUT @ShivSena @CMOMaharashtra @MumbaiPolice pic.twitter.com/PfsWNJQTLW
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) November 23, 2020
कैरी मेंडिस के साथ उसके 3 साथियों को हिरासत में लिया
जिस ड्रग पैडलर को पकड़ने गए थे, उसका नाम Carry Mandis बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की मदद से स्तिथि को काबू में किया गया. Carry Mandis को उसके 3 एसोसिएट्स के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है.
NCB पर हमले का 'BIGG BOSS' कौन?
फिलहाल Carry Mandis को दबोच लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीती रात (रविवार) को ये अटैक किया गया है. आपको बता दें कि NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत 5 लोगों की टीम ड्रग पैडलर के खिलाफ कार्रवाई करने गोरेगांव पहुंचे थे. सवाल तो ये है कि NCB पर इस जानलेवा हमले का 'BIGG BOSS' कौन है?
करीब 60 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने किया @narcoticsbureau के टीम पर हमला @OfficeofUT @ShivSena @CMOMaharashtra @MumbaiPolice pic.twitter.com/UsvjOfpUPd
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) November 23, 2020
भारती-हर्ष के खिलाफ NCB की कार्रवाई
ड्रग्स केस की आंच अब टीवी इंडस्ट्री तक पहुंच गई है. NCB ने टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को गिरफ्तार किया. कॉमेडियन भारती सिंह के बाद NCB ने उनके पति और टीवी एंकर हर्ष लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार किया. दोनों के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. भारती और हर्ष को मुंबई के किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भारती सिंह के पति हर्ष पर नारकोटिक्स एक्ट 1986 का सेक्शन 27A लगाया गया है.
Bharti और Harsh को बड़ा झटका, कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234